रूदौली तहसील के 5 लेखपालों का हुआ स्थानांतरण

240

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

 

अयोध्या/भेलसर। उत्तर प्रदेश शासन के निहित प्राविधानों के अन्तर्गत एक ही तहसील में दस वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लेखपालों को जिलाधिकारी अयोध्या के आदेश पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने 14 जुलाई को रूदौली तहसील के भी 5 लेखपालों का स्थानांतरण दूसरी तहसीलों में कर दिया । जिसमें राकेश कुमार मिश्रा को बीकापुर,सुभाष चन्द्र मिश्रा को सोहावल,अनीश कुमार को मिल्कीपुर,राम धीरज को सोहावल व शौरभ सिंह को सदर तहसील में स्थानांतरित किया गया।कार्यवाहक रजिस्ट्रार बाबू लाल ने बताया कि अभी किसी को रिलीव नही किया गया है।