Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home मनोरंजन भोजपुरी हसिनाएं आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं

भोजपुरी हसिनाएं आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं

37
भोजपुरी हसिनाएं आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं
भोजपुरी हसिनाएं आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं

बाॅलीवुड की ही तरह भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेसेज भी अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पॉपुलरिटी के मामले भी बाॅलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं। 

भोजपुरी इंडस्ट्री की हसिनाएं आज के समय में किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं हैं, उन्हें अपनी मेहनत और बेहतरीन अदाकारी के दम पर आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में दमदार पहचान बनाई हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से आम्रपाली दुबे,अक्षरा सिंह और मोनालिसा जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन इनमें से कौन सी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा फीस लेती हैं? और इंडस्ट्री में काफी ज्यादा डिमांड में है?

भोजपुरी हसिनाएं आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं
भोजपुरी हसिनाएं आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस कम नहीं

भोजपुरी सिनेमा की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की चर्चा भारत में ही नहीं, बल्कि अमेरिका तक हो चुके हैं. अक्षरा ने 2010 में रिलीज हुई फिल्म सत्यमेव जयते से अपने भोजपुरी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. लोग उनकी अवाज के भी दीवाने हैं, उनके गाए हुए गाने यूट्यूब पर सुपरहिट हो जाते हैं.अक्षरा सिंह ने रवि किशन, पवन सिंह और खेसारी लाल समेत कई बड़े सितारों के साथ फिल्में की हैं. अब वो भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस है. अक्षरा सिंह एक फिल्म के लिए 30 से 40 लाख रुपये बतौर फीस लेती हैं.

आम्रपाली दुबे


2014 में आम्रपाली दुबे ने दिनेश लाल की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से डेब्यू कर इंडस्ट्री में खूब तहलका मचाया था और इंडस्ट्री में उनका तगड़ा बोलबाला हो गया था. इसके बाद आम्रपाली ने लगातार बैक टू बैक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार पहचान बनाई और आज इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आम्रपाली एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करती हैं. स्टेज शो के लिए वो 80 हजार से 1 लाख रुपये लेती है.