Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home समाज प्राचार्य डा0 दीपक कुमार श्रीवास्तव को फेलोशिप सम्मान

प्राचार्य डा0 दीपक कुमार श्रीवास्तव को फेलोशिप सम्मान

269

डा0 दीपक कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य, कैरियर कान्वेन्ट गर्ल्स पी0जी0 कालेज, विकास नगर, लखनऊ को दिनांक 29 जनवरी 2021 को “ग्रीन थींकर्ज’ पंजाब, सामाजिक एवं पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बहुचर्चित संस्थान द्वारा फेलोशिप सम्मान प्रदान किया गया। डा0 श्रीवास्तव का यह पाँचवा फेलोशिप सम्मान है।

यह सम्मान डा0 श्रीवास्तव द्वारा की गयी पर्यावरण क्षेत्र में उनके शोध एवं विशिष्ठ उपलब्धियों तथा उनके पर्यावरण पुस्तक के लिये दिया गया है। उनकी विभिन्न अन्य शोध पुस्तकें एवं अंतराष्ट्रीय जर्नल नये शोधार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है।

डा0 श्रीवास्तव को वर्ष 2019 में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा उ0प्र0 उच्च शिक्षा के बड़े सम्मान “शिक्षक श्री” से भी सम्मानित किया गया था। उक्त सम्मान से प्रबन्धतंत्र तथा महाविद्यालय में हर्ष व्याप्त है।