प्रसूताओं को अल्ट्रासाउंड सहित सभी जांचें नि:शुल्क उपलब्ध

325

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या , भेलसर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रसव पूर्व सुविधाओं के लिए अल्ट्रासाउंड सहित सभी जांचें नि:शुल्क उपलब्ध होगी।यह बातें एसडीएम विपिन सिंह व अपर चिकित्सा अधिकारी अयोध्या डॉ0 अजय मोहन ने कही।दोनों अधिकारी अभियान की जमीनी हकीकत परखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली का निरीक्षण करने पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के क्रियान्वयन को लेकर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पीके गुप्ता से जानकारी ली।एसडीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई गई है,जिससे एक स्थान पर चिकित्सक सहित सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जा सके।अपर चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाता है।हर माह की 9 तारीख को प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पीके गुप्ता ने बताया कि चिकित्सक सहित समस्त जांच व अल्ट्रासाउंड सभी एक छत के नीचे नि:शुल्क उपलब्ध है।बुधवार को 42 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन जांच हेतु किया गया है। निरीक्षण के दौरान डॉ0 अंजू जायसवाल,डॉ0 मदन बरनवाल,फार्मासिस्ट सीवी यादव,लिपिक घनश्याम भारती,अनिल कुमार सहित एएनएम व सीएचओ उपस्थित रहे।