दिन दहाड़े दुकान से पिपरमिंट तेल चोरी

308

अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के सैदपुर कस्बे में गुरुवार को दिन दहाड़े एक किराना की दुकान से उच्चके नौ लीटर मेंथा आयल चोरी कर ले गए।भुक्तभोगी से मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।सैदपुर निवासी भोला नाथ पुत्र दीना नाथ की सैदपुर कस्बे में परचून कि दुकान है।उसी दुकान मे वह पिपरमिंट के तेल की खरीद फरोख्त भी करता है।भुक्तभोगी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को अपरान्ह वह दुकान पर अपने ग्यारह वर्षीय पुत्र को दुकान में बैठाकर खाना खाने घर चला गया था।इसी दौरान किसी उच्चके ने प्लास्टिक की पिपिया में रखा नौ लीटर मेंथा आयल पीपिया सहित पार कर ले गया।भुक्तभोगी का कहना है कि जब वह घर से खाना खाकर दुकान लौटा तो पिपरमिंट की पिपिया नदारद मिली।सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार प्रजापति ने बताया कि तहरीर मिली है।चोर की तलाश की जा रही है।