जमीन पर बने अवैध मकान एलडीए द्वारा ध्वस्त

283

लखनऊ,थाना क्षेत्र हजरतगंज अंतर्गत डाली बाग कॉलोनी के पास स्थित Grandeur appartment -10के निकट स्थित मस्जिद के बराबर में एलडीए की खाली पड़ी जमीन पर बने अवैध मकानों ऑब्लिक कब्जे को एलडीए द्वारा ध्वस्त कराया जा रहा है पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.लखनऊ में मुख्तार अंसारी का डालीबाग स्तिथ आवासीय टावर गिराया गया, लगभग ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी मशीनों। ने इस काम को दिया अंजाम.