Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home समाज मुजफ्फरनगर के नये सेतु/पुल शहीद स्वा श्री प्रशांत शर्मा के नाम

मुजफ्फरनगर के नये सेतु/पुल शहीद स्वा श्री प्रशांत शर्मा के नाम

307

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जनपद मुजफ्फरनगर के नये सेतु/पुल का नामकरण शहीद स्वा0 श्री प्रशांत शर्मा के नाम पर कराये जाने का किया अनुरोध।

लखनऊ, प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य से जनपद मुजफ्फरनगर स्थित नदी रोड पर नये सेतु/पुल का नामकरण शहीद श्री प्रशांत शर्मा के नाम पर कराये जाने का अनुरोध किया है। जिसे उप मुख्यमंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार किया।

व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने उक्त आशय का एक पत्र आज उप मुख्यमंत्री जी को मिलकर दिया है। जिसमे उन्होंने उप मुख्यमंत्री जी को बताया है कि गत दिनांक 29 अगस्त, 2020 को पुलवामा में हुई आतंकवादियों से मुठभेड में मुजफ्फरनगर के वीर जवान श्री प्रशांत शर्मा वीरगति को प्राप्त हो गये। उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर स्थित नदी रोड पर नये सेतु/पुल का निर्माण कार्य कराया गया है जिसका नामकरण उक्त शहीद श्री प्रशांत शर्मा के नाम पर कराकर युवाओं को देशप्रेम के प्रति प्रेरित किया जा सकता है।