Friday, January 30, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार

199

अयोध्या, प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन जितेन्द्र कुमार द्वारा द्वारा प्राप्त सूचना के क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वर्ष 2020-21 के लिए ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ दिये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे व्यक्ति जिसने मानवाधिकारो की रक्षा, समाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में सर्वाेत्कृष्ट  कार्य किया हो तथा इस कार्य हेतु पूर्णतः समर्पित रहे हो, को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस दिनांक 05 जनवरी को ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ प्रदान किया जाता है जिसके अन्तर्गत रूपये 01 लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र दिये जाने की व्यवस्था है। इससे संबंधित आवेदन पत्र एवं विशेष जानकारी बेवसाइट पर प्राप्त कर सकते है तथा अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर भर कर 10 दिन के अन्दर जिलाधिकारी कार्यालय में जमा किया जा सकता है।