Thursday, January 29, 2026
Advertisement Description of the image
Home उत्तर प्रदेश कोरोना का क़हर पूरी रफ़्तार

कोरोना का क़हर पूरी रफ़्तार

307


सरल सहज स्वभाव के धनी आज तक न्यूज़ चैनल लखनऊ में कार्यरत भाई नीलांशु शुक्ल जी का कोरोना से लड़ते हुये दुःखद निधन, उम्र मात्र 30 वर्ष ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। भाई नीलांशु शुक्ला जी की आत्मा को शांति -अपने चरणों में स्थान दे। ख़ास तौर पर ये बहुत मुश्किल वक़्त उन लोगों के लिए है जो फ़ील्ड पर जाकर काम करते हैं, लोगों से मिलना जिनके काम का हिस्सा है।आज हमारे एक प्रतिभाशाली साथी इंडिया टुडे ग्रूप के रिपोर्टर नीलांशु शुक्ला को कोरोना ने छीन लिया। नीलांशु हमारे प्रोफ़ेशन में ख़बरों के दबाव के बावजूद हमेशा शांत रहते थे।हममें से ज़्यादातर लोगों को उनका सिर्फ़ मुस्कुराता हुआ चेहरा याद है।उनकी कोई मेडिकल हिस्ट्री भी नहीं थी।
वहीं लखनऊ के जगजीवनराम वार्ड के पार्षद वीरु भैया(वीरेंद्र जसवानी) का भी कल ही निधन हुआ। वीरु भैया ने क़रीब आठ दिन पहले ही मैसेज किया था कि अब वो ठीक हो रहे हैं, जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएँगे।मन बहुत विचलित है।आप सबसे सिर्फ़ यही कहना है कि अपना बहुत ख़्याल रखिए।हमें इस चुनौती को पार करना ही होगा।ये सिर्फ़ सावधानी से ही हो सकता है !!