कच्चे तेल कि कीमतों में सुस्ती

195


वैश्विक बाजार में बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दिखी। लेकिन, मांग नहीं होने से फिर सुस्त हो गई। कोविड के फिर से जोर पकड़ने और अमेरिका-चीन कारोबारी विवाद के चलते कच्चे तेल का बाजार भी पस्त है। हालांकि, इस तरह की खबर आने के बाद कि चीन कच्चे तेल की होर्डिंग शुरू कर दिया है, बीते सप्ताह की शुरूआत में यह बाजार गर्म हो गया था। उसके बाद कभी मामूली तेजी तो कभी मामूली सुस्ती। इस सप्ताह इसमें नरमी के संकेत हैं। कल भी कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 0.13 डॉलर सस्ता था।