एक्टिंग की एक और पारी खेलने के मूड़ में करीना कपूर

86
एक्टिंग की एक और पारी खेलने के मूड़ में करीना कपूर
एक्टिंग की एक और पारी खेलने के मूड़ में करीना कपूर

सुभाष शिरढोनकर

करीना कपूर को फिल्‍म इंडस्ट्री में 25 साल हो चुके हैं और उन्‍होंने अपने करियर में कुछ फ्लॉप तो कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्‍में दी हैं। हाल ही में करीना कपूर ने अपनी सक्सेसफुल फिल्मों का क्रेडिट शाहिद कपूर से लेकर शाहरुख खान तक अपने को-एक्टर्स को दिया। इसके लिए उन्होंने उन सभी का शुक्रिया भी अदा किया। करीना कपूर इन दिनों मर्डर-मिस्ट्री फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ (2024) में ब्रिटिश-भारतीय जासूस जसमीत भामरा की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। उनकी यह फिल्‍म पिछले साल लंदन में रिलीज की गई थी। वहां भी इस फिल्‍म ने काफी धूम मचाई थी। इस फिल्‍म में करीना का किरदार ब्रिटिश फिल्‍म ‘मेयर ऑफ ईस्टटाउन’ की दिग्‍गज एक्‍ट्रेस केट विंसलेट के किरदार से काफी हद तक प्रेरित है।  

फिल्म की कहानी में जसमीत को बकिंघमशायर में 10 साल के एक बच्चे की हत्या की जांच की जिम्‍मेदारी सौंपी जाती है और वह इसका हल निकाल लगाकर ही दम देती है। हंसल मेहता  व्‍दारा डायरेक्‍ट की गई इस फिल्‍म के साथ ही करीना कपूर ने प्रोडक्‍शन में कदम रखा। इस फिल्म को उन्‍होंने एकता कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया  लेकिन बदकिस्‍मती से यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस के लिए कुछ खास साबित नहीं हो सकी। फिल्‍म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ (2024) के पहले करीना कपूर, एकता कपूर की इसी साल प्रदर्शित फिल्म ‘क्रू’ (2024) में कृति सेनन और तब्‍बू के साथ नजर आई थीं। उनकी यह फिल्म बॉक्‍स ऑफिस पर हिट थी।

‘क्रू’ (2024) के पहले भी करीना ने पिछले साल ऑन स्‍ट्रीम हुई फिल्‍म ‘जाने जां’ (2023) के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखते हुए फैंस की खूब तारीफ बटोरी थीं। इस फिल्‍म में करीना के शानदार अभिनय की हर तरफ खूब सराहना हुई।   करीना रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगी। ये फिल्म इसी साल दिवाली पर बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। यदि खबरों की मानें तो हाल ही में करीना के हाथ भारत की सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म लगी है। इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी और सबसे रोमांचक फीचर फिल्म कहा जा रहा है।

इस फिल्म में करीना का रोल ऐसा बताया जा रहा है जो इसके पहले उन्होंने कभी नहीं किया। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगले साल यानी 2025 में करीना कपूर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। साल 2026 में यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।     इसके अतिरिक्‍त करीना कपूर निर्देशक ए आर मुरुगादास की फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अपोजिट नजर आने वाली हैं। साजिद नाडियाडवाला फिल्‍म को प्रोडयूस कर रहे हैं।इंडस्‍ट्री में 25 साल पूरे कर चुकी करीना शादी के इतने सालों बाद खासकर दो बच्‍चों की मां बन जाने के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री में जिस तरह से बिजी हैं, उसे देखते हुए हर कोई आश्‍चर्यचकित है।

हालांकि पिछले कुछ वक्‍त से करीना कपूर उतनी सक्रिय नहीं थीं जितनी पहले हुआ करती थीं लेकिन लगता है कि एक्टिंग की एक और पारी खेलने के लिए एक बार फिर से उन्‍होंने कमर कस ली है। लाजवाब हुस्न, शानदार अदाकारी, मदमस्त कर देने वाला सैक्सी अंदाज और करीना का जीरो साइज ऐसा है जिसकी बदौलत आज भी उन्हें चाहने और पसंद करने वालों की तादाद करोड़ों मे है और शायद यही वजह है कि आज वह एक फिल्‍म के लिए 20 करोड़ चार्ज कर रही हैं।