पिछड़ों को उनका हक दिलाने के लिए आप ने ‘आरक्षण बचाओ- लोकतंत्र बचाओ’ आंदोलन किया. जिला अध्यक्ष पिछड़ों के आरक्षण में हुई हेराफेरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया.गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं, पिछड़ों को हक दिलाने के लिए हर सजा मंजूर.
लखनऊ – भाजपा सरकार द्वारा निकाय चुनाव में पिछड़ों के आरक्षण को खत्म किये जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव की अगुवाई में राजधानी लखनऊ मे स्वास्थ्य भवन चौराहे पर ‘आरक्षण बचाओ – लोकतंत्र बचाओ’ प्रदर्शन किया गया. आंदोलन के दौरान कार्यकर्ता और पुलिस के बीच झड़प हुई पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के आवाहन पर आम आदमी पार्टी ने ‘आरक्षण बचाओ- लोकतंत्र बचाओ’ आंदोलन प्रदेश के सभी जिलों मे आंदोलन किया गया.
जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल महोदया को ज्ञापन भी सौंपा गया. जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनावों में पिछड़ों को उनका संवैधानिक हक दिलाने के लिए यह आंदोलन किया है . भारतीय जनता पार्टी अपनी मानसिकता से विचारधारा से और अपने कर्मों से पिछड़ों, दलितों और शोषितों की विरोधी है। नगर निकाय के चुनाव पर आए हाईकोर्ट के फैसले से फिर एक बार साबित हो गया है कि, भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों के खिलाफ हैं, पिछड़ों के आरक्षण के खिलाफ हैं और पिछड़ों को उनका हक देने के खिलाफ है.
आदित्यनाथ की सरकार ने ऐसा गड़बड़ आरक्षण किया, जिसको हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया. हाईकोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि अगर सही प्रक्रिया से आरक्षण लागू किया जाएगा तो आरक्षण के साथ चुनाव होगा, लेकिन अगर सही प्रक्रिया किये बिना आरक्षण किया गया तो बिना आरक्षण के नगर निकाय के चुनाव होंगे। उन्होंने कहा कि इस नगर निकाय चुनाव में भाजपा सरकार ने जानबूझकर सर्वे में गड़बड़ी कराई.
जिला अध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव सहित कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर इको गार्डन पार्क ले जाया गया.उन्होंने कहा शांतिपूर्वक किए जा रहे आंदोलन को योगी सरकार पुलिस की दम पर दबाना चाह रही है कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया सरकार से कहना चाहता हूं. पिछड़ों को हक दिलाने के लिए हर सजा मंजूर है हम लोग आंदोलन से निकले हुए लोग है.गिरफ्तारी से डरने वाले नहीं.उन्होंने कहा अगर सरकार ने सही तरीके से सर्वे करके नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लागू नही किया तो आने वाले समय में आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से बड़े स्तर का आंदोलन करेगी.
प्रदर्शन मे अवध प्रान्त अध्यक्ष सूरज प्रधान, पंचायत प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनय् पटेल, शबीना सिद्दीकी,इराम रिज़वी,सय्यद तकी,मजीद अली,ललित बाल्मीकि,पंकज यादव,संगीता जायसवाल,राकेश तिव्वारी,अनिल जैन, सैद सिद्दीकी,शिवभोला,शुभम,अमन,अनीत,शिव कुमार,ज़ुबैर अली,गीतांजलि,मदन,अनुराग पाल,अभिषेक,अमित,विनोद सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.