योगी सरकार में नारी शक्ति को मिल रही नई उड़ान

18
योगी सरकार में नारी शक्ति को मिल रही नई उड़ान
योगी सरकार में नारी शक्ति को मिल रही नई उड़ान

योगी सरकार में नारी शक्ति को मिल रही नई उड़ान। सीआईआई उप्र की अध्यक्ष व यशोदा सुपर स्पेशियिलिटी हॉस्पिटल्स प्रा. लि. की प्रबंधक निदेशक ने योगी सरकार को सराहा।सकारात्मक सोच वाली है योगी सरकार। सरकार का सकारात्मक व्यवहार ही व्यापार को ले जा सकता है आगे। 7 साल की उम्र में राजरानी को हो गया था पोलियो, अब बिजली सखी के रूप में योगी सरकार ने दिलाई नई पहचान। योगी सरकार में नारी शक्ति को मिल रही नई उड़ान

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार में नारी शक्ति को नई उड़ान मिल रही है। यहां हर वर्ग को आगे बढ़ने के लिए योगी सरकार ‘खुला आकाश’ दे रही है। एक तरफ उत्तर प्रदेश में जॉब देने वाले युवाओं की फौज तेजी से बढ़ रही है तो वहीं नारी शक्ति भी आत्मनिर्भर हो रही है। यूपी में मिल रहे इस अवसर के लिए नारी शक्ति ने महिला दिवस पर योगी सरकार के प्रति आभार जताया।

सकारात्मक सोच वाली है योगी सरकार- उपासना

सकारात्मक सोच वाली है योगी सरकार- उपासना

सीआईआई उप्र की अध्यक्ष व यशोदा सुपर स्पेशियिलिटी हॉस्पिटल्स प्रा. लि. की प्रबंधक निदेशक उपासना अरोड़ा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार सकारात्मक सोच वाली है। उन्होंने बताया कि न्यूयार्क में एक भारतीय महिला सौंदर्य प्रसाधन बनाया करती थीं। मैंने उनसे कहा कि यहां बहुत महंगा पड़ता होगा, आप भारत आकर वहीं बनाइए। जिस पर उन्होंने पूछा कि क्या वहां सरकार से मदद मिलेगी, मैंने कहा- हां, बिल्कुल मिलेगी। इस पर वह महिला काफी प्रफुल्लित हुईं। अब ऐसे बहुत लोग हैं, जो वहां से यहां आ रहे हैं और यहां मैन्युफैक्चरिंग करके प्रोडक्ट ले जाकर बाहर बेचते हैं। अरोड़ा ने बताया कि हमने भी यूपी इन्वेस्टर्स समिट में 1200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हम नया हॉस्पिटल बना रहे हैं। यह अपने आप में अनोखा हॉस्पिटल होगा, जो यूपी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। यह श्रेय योगी जी को ही जाता है। सरकार का सकारात्मक व्यवहार ही व्यापार को आगे ले जा सकता है।

जो एक्सपोजर यूपी में अब मिल रहा, वह पहले कभी नहीं मिला

बिजली सखी राजरानी ने कहा कि यूपी सरकार ने ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है, जहां हम अपने प्रोडक्ट को शोकेस कर सकते हैं। यहां पब्लिक एक्सपोजर बहुत अच्छा है। प्रोडक्ट्स को वो एक्सपोजर मिल रहा है, जो पहले कभी नहीं मिला था। इसके लिए यूपी सरकार के प्रति आभार प्रकट करती हूं। गौरतलब है कि 38 वर्षीय राजरानी को 7 साल की उम्र से ही पोलियो है। अब वे घर-घर जाकर बिजली का बिल वसूलती हैं। इससे राजरानी को नई पहचान मिली है, क्योंकि उन्हें गर्व से ‘विद्युत सखी’ कहा जाता है। योगी सरकार में नारी शक्ति को मिल रही नई उड़ान