
उड़ीसा। आज उड़ीसा में नौपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमाकांत हाती के समर्थन में विशाल चुनावी जनसभा को अखिलेश यादव ने सम्बोधित किया। उन्होंने नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक जी के बीच गहरे सम्बंधों को याद करते हुए कहा कि आज उनके सम्बंधों की कल्पना नहीं की जा सकती है। वह राजनीति का दूसरा दौर था। आज तो जो भी भाजपा के करीब गया वह बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि पीडीए दलित, पिछड़े, आदिवासी भाइयों से निवेदन करने आया हॅूं कि इस उपचुनाव में रमाकांत हाती जी की मदद करें और भाजपा से सावधान रहें। भाजपा पूरे देश में एकरंगी फैसला लेना चाहती है। उन्होंने कहा कि पी डी ए में जो ए हैं वह आदिवासी है। उनको और अल्पसंख्यकों को लेकर ही पी डी ए पूरा होता है। उन्होंने कहा कि संविधान बचेगा तो आरक्षण बचेगा। सरकारी संस्थाएं प्राईवेट हाथों में जाएगी तो आरक्षण छिनेगा। पिछड़ों का हक और सम्मान नहीं मिल रहा है। जो भाजपा के करीब गया वह बर्बाद हो गया
अखिलेश यादव ने कहा कि जनरल या मीडिल क्लास जो पहले से आगे है उनसे हमारी कोई नाराजगी नहीं, लेकिन जो आगे हैं उनसे थोड़े से पीछे तो रहे हम, 100 किलोमीटर पीछे तो न रहें, थोड़ा बराबर तो रहे। हम आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक और सम्मान दिलाएंगे। हम यहां उड़ीसा में पीडीए का बीज बोने आए है। हम लोकसभा का चुनाव भी लड़ेंगे। जो माताएं, बहनें हैं उनकी लड़ाई हम दिल्ली में भी लड़ेंगे। अखबारों में खबर छपी है कि 01 करोड़ 20 लाख की अवैध शराब और गांजा पकड़ा गया है, यहां डबल इंजन सरकार क्या कर रही है? एक इंजन शराब संभाल रहा है और दूसरा इंजन गांजा संभाल रहा है।
उड़ीसा में समर्थन लेकर भाजपा ने अपना रास्ता बना लिया। आज उड़ीसा में भाजपा की सरकार है। वे कमाल के लोग है जो दूसरे दल का प्रत्याशी था, वहीं चोरी हो गया। यहां भी चोरी हो रही है। अभी तक तो हम लोग वोट की चोरी समझते थे लेकिन अब पता लगा कि पहले सरकार चोरी हो गई, अब उनके प्रत्याशी भी चोरी हो गए। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे खुशी तब हुई जब मैं मुख्यमंत्री रहते एक बार उड़ीसा आया था,। तब यहां के मुख्यमंत्री से मैंने लैपटॉप बांटे जाने की बात कही थी। फिर कुछ समय बाद देखा कि उड़ीसा में भी लैपटॉप बांटने की खबर आई है। अखबारों में विज्ञापन छपा था काम बोलता है। हमारा काम उड़ीसा में भी बोल रहा था। यहां लैपटॉप सबको नहीं मिला। हमने यूपी में सबको लैपटॉप दिया था। जो भाजपा के करीब गया वह बर्बाद हो गया
























