प्रधानमंत्री जहाँ जाते हैं लोग तिरंगें से स्वागत करतें हैं

160

प्रधानमंत्री देश विदेश में कही भी जाते है तो वहा के लोग भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर नहीं तिरंगा लेकर दौड़ते है। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में मनाया जा रहा है आज़ादी के अमृत महोत्सव पर भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फहराया तिरंगा।स्वतंत्र देव सिंह ने कहा हम लोग तिरंगा झंडा फहराकर बनाते है एक दिन देश का बंटवारा हुआ था आज देश आज़ाद हुआ है 8 सालो में देश का नेतत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हांथो में आया है उन स्वतंतता संग्राम सेनानियों का उन बलिदानियों का सम्मान हुआ है कांग्रेस के शासन में सरदार पटेल से लेकर बाबा भीम राव आंबेडकर तक कोई पूछने वाला नहीं था नरेंद्र मोदी के आने के बाद सरदार पटेल की 182 मीटर प्रतिमा लगाकर विश्व में देश का मान बढ़ाया बाबा भीम राव जी को पंच तीर्थ घोसित कर के दलित ,सोसित ,वंचित समाज के लोगो को एक सम्मान बढ़ाने का काम किया । देश से चोरी हुई मुर्तिया वापस देश में लेन का काम किया प्रधानमंत्री जी देश विदेश में कही भी जाते है तो वहा के लोग भारतीय जनता पार्टी का झंडा लेकर नहीं तिरंगा लेकर दौड़ते है भारत माता की जय का नारा लगाते है। यह है देश का सम्मान।