Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश 58 विधानसभा सीटों पर मतदान

58 विधानसभा सीटों पर मतदान

188

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में 60.17 फीसदी वोटिंग हुई है. हालांकि आंकड़ों को बाद में अपडेट किया जाएगा. पहले चरण के चुनाव के खत्म होने के साथ ही योगी सरकार के 9 मंत्रियों समेत 623 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘उप्र विधानसभा 2022 का प्रथम चरण आज शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. लोकतंत्र के महोत्सव में अपने अमूल्य मत का प्रयोग कर सहभागिता करने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद. आपका मतदान ‘नए उत्तर प्रदेश’ की नींव को मजबूती प्रदान करेगा. निर्वाचन आयोग के मुताबिक आगरा में शाम 5 बजे तक 56.61%, अलीगढ़ में 57.25%, बागपत में 61.35%, बुलंदशहर में 60.52%, गौतम बुद्ध नगर में 54.77%, गाजियाबाद में 54.77%, हापुड़ में 60.50%, मथुरा में 58.51%, मेरठ में 58.52%, मुजफ्फरनगर में 62.14% और शामली में 61.78% मतदान हुआ.