अयोध्या। आत्म निर्भर भारत के परिप्रेक्ष्य में एक जनपद एक उत्पाद’ प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्घोष “वोकल फॉर लोकल” के उद्देश्यों की पूर्ति में ओ०डी०ओ०पी० की अग्रणी भूमिका है। इसी क्रम में “वोकल फॉर लोकल” की अवधारणा पर स्थानीय ओ०डी०ओ०पी० उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादो की प्रदर्शनी का आयोजन अयोध्या में दिनांक 23 सितम्बर 2022 से 25 सितम्बर 2022 के मध्य किया जायेगा। उक्त ओ०डी०ओ०पी० प्रदर्शनी में निशुल्क स्टॉल्स आवंटन हेतु जनपद के उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों को आमंत्रित किया जाता है तथा अपेक्षा की जाती है कि वे अपने नाम, उत्पाद का नाम एवं मोबाइल नम्बर की सूचना मेला / प्रदर्शनी प्रभारी श्री अभिषेक कुमार (मो० न० 8957721965) को कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, अयोध्या को विलम्बतः दिनांक 20 सितम्बर 2022 तक उपलब्ध करा दे। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग अयोध्या ने दी है।
Popular Posts
मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति का पुनर्गठन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समिति का पुनर्गठन। समिति के अंतर्गत तीन उप समितियां गठित की जाएगी जो कि पत्रकारों की...
Breaking News
बच्चों का पुनर्वास योगी सरकार की प्राथमिकता
दत्तक ग्रहण जागरूकता माह-2024 के तहत लखनऊ में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य...
यूपी बना ऊर्जा का मजबूत केंद्र
सोलर पैनल से सशक्त हो रहे यूपी के किसान, यूपी बना ऊर्जा का मजबूत केंद्र। वर्ल्ड बैंक और गेट्स...
जियो,जीने दो और जीवन दो
डॉ.वेदप्रकाश
जियो,जीने दो और जीवन दो। ये तीनों शब्द अथवा शब्द युग्म भिन्न-भिन्न भाव रखते हैं। पहला स्व केंद्रित है तो...
अकेले पड़ते बुजुर्गों की बढ़ती मुश्किलें
भारत में पहले से कहीं ज़्यादा बुज़ुर्ग लोग हैं। उनमें से ज़्यादातर के पास सामाजिक सुरक्षा बहुत कम है...
जी-20 देशों के लिए भारत बना ग्रोथ इंजन
सुनील कुमार महला
ब्राजील के रियो-द-जनेरियो में हाल ही में हुई G20 देशों की दो दिवसीय सालाना शिखर बैठक में भुखमरी के खिलाफ एकजुटता सबसे महत्वपूर्ण पहलू रहा। महत्वपूर्ण है कि मेजबान ब्राजील की ओर से शुरू किए गए 'भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता' अभियान की पुरजोर वकालत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने इसे नई दिल्ली शिखर बैठक में फूड सिक्यॉरिटी के लिए अपनाए गए सिद्धांतों पर अमल का प्रयास बताया है। जी-20 देशों के लिए भारत बना ग्रोथ इंजन
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि 'पिछले 10 सालों में हमने 250 मिलियन लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। 800 मिलियन से ज्यादा लोगों को मुफ्त में खाद्यान्न दिया जा रहा है और 550 मिलियन लोग आज दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अब 70 साल से ज्यादा उम्र के 60 मिलियन वरिष्ठ नागरिक भी मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे।
आज दुनिया में युद्धों के कारण खाद्य, तेल और उर्वरक संकटों का सबसे ज्यादा असर ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ा है, और इस संदर्भ में भारत ने वैश्विक मंच पर ग्लोबल साउथ की आवाज सबसे प्रभावी अंदाज में उठाई है। इतना ही नहीं, ग्लोबल गर्वनेंस, क्लाइमेट चेंज, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, वित्तीय स्थिरता, द्विपक्षीय मुद्दों पर भी व्यापक चर्चाएं हुईं हैं। साथ ही, पीएम मोदी ने 'एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य' को पहले जितना ही प्रासंगिक बताया है,भारत ने ग्लोबल साउथ की विभिन्न चुनौतियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखने की भी बात कही है।
कहना ग़लत नहीं होगा कि भारत ने सतत विकास लक्ष्यों के साथ ही समावेशी विकास, महिला नेतृत्व वाले विकास और युवा शक्ति पर अपना ध्यान केंद्रित किया है और वैश्विक दक्षिण की आशाओं और आकांक्षाओं को पंख दिए हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि भारत आज जी-20 देशों के लिए एक नया ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। जी-20 देशों के लिए भारत बना ग्रोथ इंजन