पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर ‘विजय रथ यात्रा’

152

लखनऊ।पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर निकलेगी ‘विजय रथ यात्रा’ ,अखिलेश यादव आज एक्सप्रेस-वे पर निकालेंगे यात्रा।गाजीपुर से लखनऊ तक निकलेगी ‘विजय रथ यात्रा’ ,एक्सप्रेस-वे पर हर जगह,हर जिले में स्वागत कार्यक्रम और सभा।एयरस्ट्रिप के पास जनसभा को संबोधित करेंगे अखिलेश,आज सुबह 11.30 बजे गाजीपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव।गाजीपुर के परखपुरा में जनसभा करेंगे अखिलेश यादव,गाजीपुर से लखनऊ तक विजय रथ यात्रा निकालेंगे।

आजमगढ़ के सांसद व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 17 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से लखनऊ जाएंगे। पहले अखिलेश यादव को 16 नवम्बर को गाजीपुर से आजमगढ़ आना था। उसके बाद यहां पर विश्राम कर 17 नवंबर को जिले में चार जनसभाओं को संबोधित करना था। लेकिन गाजीपुर प्रशासन ने अखिलेश को 16 नवम्बर को अनुमति नहीं दी, जिसके बाद उन्होंने 17 नवंबर को एक्सप्रेस वे से लखनऊ तक यात्रा करने का मन बनाया है।आजमगढ़ को सपा का गढ़ माना जाता है। जब पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चली उस समय भी इस जिले के लोगों ने भाजपा के विजय रथ को रोकने का काम किया था। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां सपा को पांच सीटें मिली थी, जबकि बसपा को चार, भाजपा को एक मात्र फूलपुर की सीट पर संतोष करना पड़ा था। ऐसे में 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा जिले की सभी सीटों पर कब्जा करना चाहती है। यही कारण है इस विजय रथयात्रा के बहाने अखिलेश यादव अपनी विजय रथयात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों से लेकर जा रहे हैं।