गुटबाजी के चलते नदारत रहे सपा दिग्गज नेता

63

काकोरी में विधानसभा की मासिक बैठक में गुटबाजी के चलते नदारत रहे सपा के दिग्गज नेता। पूर्व चेयरमैन के नेतृत्व में हुआ आयोजन, मलिहाबाद विधानसभा के गायब रहे दिग्गज नेता, मलिहाबाद क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक हैं प्रदेश सचिव। जिला उपाध्यक्ष ने की पत्रकार से अभद्रता।

पंचदेव यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी मलिहाबाद विधानसभा की मासिक बैठक शुक्रवार को ऐतिहासिक नगरी काकोरी के डीके लॉन पर पूर्व चेयरमैन नजमी खान के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता डॉ संतोष यादव एडवोकेट एवं संचालन विधानसभा अध्यक्ष सोनीष मौर्य ने किया।मासिक बैठक से जिलाध्यक्ष के राजधानी से बाहर होने के कारण गुटबाजी के चलते जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं ने दूरी बनाई।वहीं बैठक समाप्त होने के बाद पहुंचे जिलाउपाध्यक्ष मोहम्मद इब्राहिम मंसूरी ने इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार विनय कौशिक के साथ अभद्रता करते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया,पत्रकार ने भी खरी खोटी सुनते हुए उनकी निकाल दी सभी के सामने नेतागिरी।जिसको लेकर वहां पर मौजूद पत्रकारों ने कड़ा विरोध जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया। बताया जाता है कि मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक प्रदेश सचिव सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी हैं से कोई भी बैठक में जिला संगठन की गुटबाजी के चलते शामिल नहीं हुआ।

मासिक बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा व सांसद आरके चौधरी ने कहा कि 22 नवम्बर को समाजवादी पार्टी के संस्थापक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पार्टी के जिला कार्यालय पर मनाई जायेगी,जिसके लिए सभी नेताओं से विचार-विमर्श भी किया।वहीं 16 नवम्बर को वीरांगना ऊदादेवी जी का शहीद दिवस पर दुर्गागंज,काकोरी चौराहा स्थित मुस्कान मैरिज लॉन में मनाये जाने को लेकर चर्चा हुई।

साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत दिनांक 8, 9, 23 एवं 24 नवम्बर 2024 को पोलिंग बूथों पर पदाधिकारियोें एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें और नये मतदाताओं के नाम बढ़ाये जाने के निर्देश भी दिये।साथ ही चिनहट ब्लाक प्रमुख ऊषा सेन यादव द्वारा सैरपुर बाजार,बीकेटी,लखनऊ में 20 नवम्बर 2024 को संविधान मेला ‘युवा महोत्सव’ आयोजित किया जा रहा है,जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे,जिसके लिए बैठक में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संविधान मेला ‘युवा महोत्सव’ में पहुंचकर उसे सफल बनाने की अपील किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से सरोजनीनगर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव,पूर्व विधायक श्याम किशोरी यादव के पुत्र दुर्गेश यादव सोनू,अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मुईन खान, विधानसभा उपाध्यक्ष विजयश्री गौतम, प्रधान संघ अध्यक्ष आनंद यादव,जय सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू यादव,जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार यादव, शायन अख्तर अल्वी,रंजीत सिंह कश्यप,ब्लाक अध्यक्ष इशाक गाजी,पूर्व विधायक प्रत्याशी राजबाला रावत,चौधरी मुल्तान सिंह यादव,लालमुन यादव,अवधेश पासी,लाला रमीज खान,मोहम्मद आसिफ इश्तियाक,औसान कनौजिया,राम नारायण रावत,अमर सिंह,मनोज सिंह,आलोक मौर्य,शम्भू यादव,रेखा यादव,ममता रावत,नुजहत खान,दिनेश सविता,सुरेश कुमार पाल,राहुल यादव,महेश यादव,करुणेश रावत,अनिल सिंह,दिनेश सिंह,हर्षित निगम,दशरथ यादव,राजकमल यादव सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।