संविधान जागरुकता मंच व पत्रकार एकता संघ नें वंश रावत का वृक्षा-रोपण कर मनाया जन्मदिन। वृक्षा-रोपण कर वंश रावत का मनाया जन्मदिन
विनोद यादव
सुल्तानपुर। संविधान जागरुकता मंच व पत्रकार एकता संघ ने जन्मदिन मनाओ,वृक्ष लगाओ,पर्यावरण बचाओ मुहिम के तहत बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पारा गनापुर के वंश रावत सुपुत्र पवन कुमार के जन्मदिन पर पेड़ लगाकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान शिक्षिका रिचु ने बताया कि हर व्यक्ति के लिए अपने जन्मदिन पर पौधा रोपण जरूरी तभी सुरक्षित रहेगी भावी पीढ़ी। धर्मेंद्र शुक्ला के द्वारा संविधान की उद्देशिका का आदर्श वाचन कराया गया!वृक्ष हमारे धरती के हैं वरदान,जो करते हैं मानवता को जीवन प्रदान,यह बातें शिक्षामित्र संगठन के जिला अध्यक्ष व पत्रकार एकता संघ के जिला कार्यकारिणी सदस्य दिनेश चंद्रा ने कहीं। इसी क्रम में जेपी मौर्य ने बताया कि प्रकृति को जिंदा रखने के लिए पेड़ को बचाना ही पड़ेगा,प्रकृति की तरफ से धरती माता को दिया गया यह सबसे अनमोल तोहफा है। वही पत्रकार एकता संघ जिला सह-संयोजक बब्बन वर्मा द्वारा बताया गया कि मनुष्य का अस्तित्व पेड़-पौधों और पर्यावरण की वजह से है।
संविधान जागरुकता मंच प्रमुख जगध्यान यादव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षा-रोपण एक अहम पहल है क्योंकि जीवन दायिनी ऑक्सीजन का एक-मात्र स्रोत वृक्ष ही है,वृक्षा-रोपण करने के साथ-साथ वृक्षों की रक्षा एक नवजात शिशु की तरह निगरानी व पालन पोषण करना होगा। इस दौरान श्रीराम यादव,धर्म राज,संतोष,पत्रकार दान बहादुर यादव,राहुल, धनंजय चौहान,पत्रकार संदीप दुबे,आदि लोग मौजूद रहे!वंश रावत के पूरे परिवार नें संविधान जागरूकता मंच व पत्रकार एकता संघ की पूरी टीम के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। वही पत्र एकता संघ राष्ट्रीय सचिव डीपी गुप्ता एडवोकेट,जिला संयोजक अरविंद चौरसिया,डीडी निषाद एडवोकेट,राजन गुप्ता, राम पोपटानी,शिव शंकर चौधरी,प्रदीप यादव, सुधाकर सिंह,अशोक वर्मा,शिव प्रकाश आदि पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए वंश रावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। वृक्षा-रोपण कर वंश रावत का मनाया जन्मदिन