राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश।
प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने वाला अग्रणी राज्य है। प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा, व्यावसायिक, तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को सफलतापूर्वक लागू करते हुए अनेक कार्यक्रम प्रारम्भ किये गये हैं। यह कार्यक्रम युवाओं को उज्ज्वल भविष्य, स्किल डेवलपमेन्ट तथा आर्थिक स्वावलम्बन की ओर अग्रसर करते हैं। प्रदेश के नौजवानों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए उन्हें 02 करोड़ टैबलेट तथा स्मार्ट फोन वितरण की कार्यवाही की जा रही है। राज्य में नये विश्वविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। खेल प्रतिभाओं तथा राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं के प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को शासकीय सेवाओं में स्थान प्रदान करने के लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।