

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की राजनीति का केन्द्र उत्तर प्रदेश है और आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 से भी बेहतर परिणाम हासिल करने के लक्ष्य के साथ एकजुट होकर कार्य करेगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेगी और जनसंपर्क के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी “अटल जन्म शताब्दी समारोह अभियान” के तहत 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म जयंती मनाएगी। इसके तहत 24 दिसंबर को पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापुरुषों के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। साथ ही अटल जी से जुड़े स्थलों एवं भाजपा जिला कार्यालयों में दीप प्रज्ज्वलन कर दीपांजलि अर्पित की जाएगी। पंकज चौधरी ने कहा कि अटल जी के विचार और आदर्श आज भी भाजपा के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। देश की राजनीति का केन्द्र उत्तर प्रदेश:पंकज चौधरी
श्रद्धेय अटल जी ने सुशासन स्थापित करते हुए गरीबों के लिए सब्सिडाइज राशन की व्यवस्था, किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री स्वर्णिम चतुर्भुज योजना से गांव, गरीब, किसान की उन्नति से राष्ट्र की उन्नति का मार्ग खुला। श्रद्धेय अटल जी की स्मृति में भाजपा 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत सभी 403 विधानसभाओं में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। श्री चौधरी ने कहा कि 25 दिसम्बर को श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लखनऊ आगमन होगा। आदरणीय मोदी जी राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे तथा प्रेरणा स्थल में स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की 65 फीट ऊंची प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 में गुरू नानक जयंती के अवसर पर संकल्प लिया कि गुरू गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों बाबा फतेह सिंह जी तथा बाबा जोरावर सिंह जी के बलिदान की अमर गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का काम करना है। श्री चौधरी ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के बलिदान दिवस 26 दिसम्बर से विभिन्न कार्यक्रम प्रारम्भ होंगे। जिला स्तर पर सभाएं आयोजित की जायेंगी। सभाओं में अत्याचार और अन्याय के सामने न झुकते हुए बलिदान का मार्ग चुनने वाले साहिबजादों के बलिदान पर संवाद होगा। इसके साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालयों में भी युवाओं के बीच साहिबजादों के बलिदान की अमरगाथा पहुंचेगी।
पंकज चौधरी ने कहा कि एसआईआर अभियान में राजनैतिक दल के तौर पर भाजपा कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी मृत, विस्थापित एवं अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने तथा सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए काम कर रहे हैं।
पंकज चौधरी ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि विपक्ष के पीडीए का अर्थ पारिवारिक दल अलायंस है। इंडी गठबंधन में जितने भी दल है वह सभी पारिवारिक दल है। सपा, कांग्रेस, राजद, टीएमसी सहित सभी दल किसी एक परिवार से संचालित है। 1992 में समाजवादी पार्टी का पंजीकरण हुआ और इससे बहुत पहले 1984 में भाजपा ने कल्याण सिंह जी को नेता प्रतिपक्ष बनाया था। सपा को जब भी अवसर मिला तो लगातार मुलायम सिंह यादव जी मुख्यमंत्री रहे और जब 2012 में फिर सपा को बहुमत मिला तब आजम खान के बहुत वरिष्ठ होने के बावजूद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया। श्री चौधरी ने अखिलेश यादव के ट्वीट 05 बार का दिल्ली में और 7 बार का लखनऊ में का उत्तर देते हुए कहा कि भाजपा में ही ऐसा संभव है कि जिसकी जहां आवश्यकता है उसको वहां दायित्व दिया जाता है। लेकिन अगर सपा के किसी भी व्यक्ति को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना है तो उनको पुनर्जन्म लेना पड़ेगा। देश की राजनीति का केन्द्र उत्तर प्रदेश:पंकज चौधरी























