अयोध्या जिले में बिना जिंक सल्फर लिए उर्वरक दुकानों पर नही मिल रही है यूरिया विभागीय अफसर मौन कारवाही करे कौन। बिना जिंक सल्फर लिए नही मिल रही यूरिया
अयोध्या/तारुन। विभागीय अधिकारियों से साठगांठ कर उर्बरक के थोक व्यापारी अयोध्या जिले में उर्वरक के फुटकर दुकानदारो को निशाना बनाकर यूरिया के साथ जिंक सल्फर वेरोकटोक धड़ल्ले बेचवाँ रहे है। यह खेल पूरे अयोध्या जिले की उर्बरक दुकानों पर चल रहा है। इस खबर से जहां विभागीय अधिकारी मौन है तो किसान उर्बरक बिक्रेताओं की करतूत से परेशान खून के आंसू बहा रहे हैं।
फुटकर दुकानदारों का कहना है कि उन्हें जिले से यूरिया खाद की उठान के साथ व्यापारी जबरन बिक्री को सल्फर जिंक दे रहे है। जिन्हें मजबूरी में बेचने को ऐसा करना पड़ता हैं। कृषि विभाग के अधिकारी उर्बरक के थोक बिक्रेताओं पर कार्यवाही करने की जगह छोटे उर्बरक दुकानदारों को निशाना बनाकर उन पर कार्यवाही का चाबुक चला नाहक परेशान किया जाता है।इसकी एवज में अधिकारी ब्यापारियों से नजराना लेते हैं। भारतीय किसान यूनियन ने कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर उर्बरक के थोक व्यापारियों से मिली भगत कर यूरिया खाद के साथ जिंक सल्फर बेचवाने का आरोप लगाया है। संगठन के प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा महिला बिंग की जिलाध्यक्ष सुमन पाण्डेय युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राम जनम यादव ने मामले में कृषि विभाग के अधिकारियों का संलिप्त होने का आरोप लगा मुख्यमंत्री से मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करने के साथ इस पूरी समस्या से किसानों को निजात दिलाने की मांग की हैं।