- नल कनेक्शन देने में यूपी ने छत्तीसगढ़ और मेघालय को भी पछाड़ा।यूपी में 54 फीसदी से अधिक ग्रामीण परिवारों तक पहुंचा हर घर जल सात महीने में यूपी ने 8 राज्यों को पछाड़ जल जीवन मिशन में पेश की मिसाल
- ग्रामीणों को नल कनेक्शन देने में यूपी ने अन्य राज्यों को मीलों पीछे छोड़ा।
- उत्तर प्रदेश में 8 करोड़ से अधिक ग्रामीणों को मिलने लगा शुद्ध पेयजल का लाभ। जल जीवन मिशन में यूपी देश का सिरमौर बनने की ओर बढ़ रहा आगे।
- ग्रामीणों को निर्बाध और स्वच्छ पेयजल सप्लाई हमारी प्राथमिकता।
निष्पक्ष दस्तक ब्यूरो
लखनऊ। हर घर जल योजना से ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देने के मामले में यूपी ने गुरुवार को छत्तीसढ़ और मेघालय को भी पछाड़ दिया। अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने में लगातार नए कीर्तिमान हासिल कर रहे यूपी ने पिछले 7 महीनों में 8 राज्यों को मीलों पीछे छोड़कर देश में नई मिसाल पेश की है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में 54 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण परिवारों तक नल से जल की सुविधा भी प्रदान की है। लक्ष्य प्राप्ति की ओर तेजी से बढ़ रहे यूपी में अब तक 1,42,76,748 ग्रामीण परिवारों तक नल से जल की सौगात दी गई है। करीब 8 करोड़ ग्रामीणों को घर-घर नल से शुद्ध पेयजल मिलने लगा है।
सरकार का लक्ष्य 2024 तक 2,62,37,840 ग्रामीण परिवारों को नल से जल की सुविधा देना है। इस लक्ष्य की ओर से बढ़ रही हर घर जल योजना नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। बता दें कि देशभर में अकेले जुलाई माह में यूपी ने नल कनेक्शन देने में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मेघालय जैसे तीन राज्यों को पीछे छोड़ा है। तीन राज्यों को एक महीने में पछाड़ने का भी नया कीर्तिमान अपने नाम किया है। नल कनेक्शन देने के मामले में देश में नम्बर वन बनने की ओर आगे बढ़ रहा उत्तर प्रदेश जनवरी माह से अब तक झारखंड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, केरल, महाराष्ट्र और असम को भी यूपी काफी पीछे छोड़ चुका है।
इस उपलब्धि पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की पूरी टीम के साथ ही गांव में काम कर रहीं जल जीवन मिशन की सभी एजेसियों, कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना को इस रफ्तार से बढ़ाकर योगी सरकार ने कार्य की गुणवत्ता और गतिशीलता की नई मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि हम आधे से ज्यादा फासला तय कर चुके हैं। हमारी प्राथमिकता इन इलाकों में निर्बाध और स्वच्छ जलापूर्ति की है।
जनवरी 2023 से इन राज्यों को यूपी ने पछाड़ा
क्र. स. राज्य माह
1 छत्तीसगढ़ 27 जुलाई 2023
2 मेघालय 27 जुलाई 2023
3 मध्य प्रदेश 06 जुलाई 2023
4 केरल 29 जून 2023
5 महाराष्ट्र 15 मई 2023
6 राजस्थान 06 अप्रैल 2023
7 झारखंड 21 फरवरी 2023
8 पश्चिम बंगाल 21 फरवरी 2023