Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश भीषण आग का तांडव दो मवेशी की मौके पर हुई मौत

भीषण आग का तांडव दो मवेशी की मौके पर हुई मौत

180

भीषण आग का तांडव दो मवेशी की मौके पर हुई मौत, एक बुरी तरह से झुलसी

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जनपद के बृजमनगंज ब्लाक के अंतर्गत बिशुनपुर अदरौना टोला रेहरवा मे एक झोपड़ी में आग लग जाने से मौके पर दो मवेशी की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से झुलस गया हालत नाज़ुक बनी हुई है आपको बता दें कि लगभग लाखो रुपये के सामान जलकर खाक हो गये ।

रिपोर्ट के मुताबिक अदरौना टोला रेहरवा निवासी महेश गुप्ता पुत्र स्वर्गीय रामनाथ के मकान के पास उनके झोपड़ी में उनके तीन मवेशी बांधे गए थे जिसके बाद रात के करीब लगभग 1 बजे के समय झोपड़ी में अचानक आग लग जाने से दो गर्भवती मवेशियों जिनकी कीमत लगभग (160,000) एक लाख साठ हजार बताई जा रही है।

जिसकी मौके पर मौत हो गई जब की तीसरा पशु बुरी तरह जल गया झोपड़ी में रखा अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया। इतना भारी नुकसान हो जाने की वजह से पीड़ित काफी दुखी है एवं मुआवजे की उम्मीद लगाए बैठा है।


सूचना मिलते ही मौके पर पशु डाक्टर, कानूनगो व लेखपाल पहुंच कर जांच पड़ताल किया और पीड़ित को सरकार से हर संभव मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।