अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार नवयुवक की दर्दनाक मौत

126

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या/भेलसर। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के रूदौली अलियाबाद मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम को भेजा है।जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की रात 10 बजकर 50 मिनट पर रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रौजागांव निवासी 20 वर्षीय नवयुवक रामानन्द पुत्र अर्जुन क्षेत्र में चल रही रामलीला देखकर घर लौट रहा था।जैसे ही मोटरसाइकिल सवार युवक रूदौली अलियाबाद संपर्क मार्ग पर आदर्शनगर गोगावां के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन से टकराने के बाद कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे रूदौली कोतवाली के उपनिरीक्षक हरिकेश यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।बताया कि टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया।