परिवहन मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

135

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी।

लखनऊ। प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि देश में आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के अवसर पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यह दिन हम सभी के लिए खास है क्योंकि 15 अगस्त को ही देश को एक लम्बी लड़ाई के बाद गुलामी से मुक्ति मिली थी। देश के वीर सपूतों के बलिदान से हम विदेशी ताकतों को देश से बाहर खदेड़ने में सफल हुए। उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा ग्रहण करते हुए हमे राष्ट्र निर्माण में जुट जाना चाहिए ताकि उनके सपने साकार हो सकें।


दयाशंकर सिंह ने कहा है कि मा0 मोदी जी की प्रेरणा से मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी जी उ0प्र0 को देश का सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसमे हम सभी को अपना अमूल्य योगदान देना होगा।परिवहन मंत्री ने कहा कि आजादी के पावन दिन पर शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए तन, मन, धन से प्रयास करें, यही आजादी के शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।