परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों को मिला बोनस

30
परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों को मिला बोनस
परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों को मिला बोनस

परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों को मिला ₹10,000 का बोनस। महाकुंभ ड्यूटी के लिए 24071 कर्मियों के खातों में भेजी गई ₹24.71 करोड़ की राशि। 24071 चालकों/परिचालकों को मिला योजना का लाभ। महाकुंभ में प्रदेश के 19 क्षेत्रों से लगाए गए थे कर्मचारी। परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों को मिला बोनस

लखनऊ। महाकुंभ 2025 में अपनी सेवाएं देने वाले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों को ₹10,000 बोनस की राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के तहत लागू किया गया। इस योजना के अंतर्गत कुल 24,71,00,000 रुपये (चौबीस करोड़ इकहत्तर लाख) की राशि 11786 चालकों और 12285 परिचालकों सहित कुल 24071 कर्मचारियों को उनके खातों में भेजी गई।

परिवहन मंत्री ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देते हुए कहा, यह बोनस न केवल कर्मियों के लिए प्रोत्साहन है, बल्कि आने वाले समय में और बेहतर सेवा के लिए प्रेरणा स्रोत भी बनेगा।परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि महाकुंभ-2025 में राज्य के सभी 19 क्षेत्रों से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूरी तत्परता से अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन किया।

66 करोड़ श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे निगम कर्मी

दयाशंकर सिंह ने कहा कि 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने इस महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान, परिवहन निगम के चालकों और परिचालकों ने लगन, ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करते हुए श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित एवं सुविधाजनक रूप से पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इतने विशाल आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जाता है।

इन क्षेत्रों के कर्मचारियों को मिला लाभ

क्षेत्र चालकों/परिचालकों की संख्या

आगरा 1385,गाजियाबाद 1469,मेरठ 1413,सहारनपुर 994,अलीगढ़ 1284,मुरादाबाद 1358,बरेली 1149,हरदोई 1803,इटावा 1235,कानपुर 1387,झांसी 574,लखनऊ 2162,अयोध्या 725,प्रयागराज 1522,आजमगढ़ 1163,गोरखपुर 1424,वाराणसी 1116,चित्रकूट 927,देवीपाटन मंडल 981 । परिवहन निगम के चालकों/परिचालकों को मिला बोनस