मतदान के लिए व्यापारियों ने निकाला पैदल मार्च। डीएम ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना।
राकेश यादव
लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल की ओर से मंगलवार को मशाल जुलूस पैदल मार्च रैली निकाली गई। बाबू केडी सिंह स्टेडियम से जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का नेत्रत्व लखनऊ व्यापार मण्डल के चेयरमैन राजेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र एवं प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल ने किया। इस अवसर पर लखनऊ व्यापार मण्डल की सभी इकाईयों के व्यापारी एवं पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। सभी व्यापारी एक हाथ में मशाल एवं स्लोगन लिखी तख्ती “चलो उठो वोट करें अपने हक का प्रयोग करें”, “जागरूक मतदान करेेंगे, अपने मन का राज चुनेंगे” हम अपना कर्तब्य निभाएंगे, सबसे मतदान कराएंगे” जैसे नारों के साथ हलवासिया मार्केट, हजरतगंज चैराहा होते हुए जीपीओ पार्क पर रैली समापन हुई सभा में तब्दील हो गयी।
अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने सभी व्यापारियों को मतदान शपथ दिलाया और 20 मई को अपने अपने बूथ पर मतदान अवश्य करने की अपील की, और कहा कि अपने आस-पास के लोगों को भी वोट डलवाने की जिम्मेदारी आपको निभानी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से देवेन्द्र गुप्ता विनोद अग्रवाल, अनुराग मिश्र, उमेश शर्मा, सुशील तिवारी तिवारी, मनीष वर्मा, सुहैल हैदर अल्वी, अशोक मोतियानी अनिल बजाज भारत भूषण गुप्ता राजू शुक्ला रवींद्र गुप्ता नीरज जौहर के साथ सैकड़ो व्यापारी सम्मलित रहे।