व्यापारी अधिवेशन में व्यापारियों ने अधिकारों के लिए भरी हुंकार

154

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के स्थापना के अवसर पर व्यापारी अधिवेशन में व्यापारियों ने अधिकारों के लिए भरी हुंकार। व्यापारियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र ,केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को सौंपा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल द्वारा संगठन के 18वे स्थापना दिवस के अवसर पर कानपुर के रूमा क्षेत्र स्थित एलेन हाउस इंस्टिट्यूट में” व्यापारी अधिवेशन” आयोजित किया गया व्यापारी अधिवेशन में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा विश्व विख्यात कवि पदम श्री डॉ सुनील जोगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। व्यापारी अधिवेशन की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा की गई व्यापारी अधिवेशन में विभिन्न जिलों के व्यापारी शामिल हुए तथा व्यापारियों ने अपने अधिकारों के लिए अधिवेशन में हुंकार भरी व्यापारी अधिवेशन में व्यापारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्री मांग पत्र दिया।

अधिवेशन में विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा रिटेल सेक्टर के व्यापारियों के व्यापार को बुरी तरह चौपट किए जाने का मुद्दा गर्मजोशी से उठा तथा व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा व्यापारियों की उन्नति के बिना राष्ट्र की उन्नति संभव नहीं है। व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने व्यापारी नीति आयोग बनाए जाने, विदेशी e-commerce कंपनियों की प्रतिस्पर्धा में केंद्र एवं राज्य स्तर पर पीपीपी मॉडल पर स्वदेशी ई-कॉमर्स पोर्टल बनाए जाने की वकालत की। उन्होंने कहा विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए तथा अपने व्यापार को बचाने के लिए व्यापारियों को स्वयं से e-commerce विधा अपनानी होगी। कानपुर के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कानपुर के व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया तथा कार्यक्रम का संचालन कानपुर जिला महामंत्री रजत पांडे द्वारा किया गया।

अधिवेशन में कमर्शियल हाउस टैक्स की दरों को कम करने, कॉमर्शियल विद्युत की दरों को उचित करने तथा जिन दुकानदारों ने पानी के कनेक्शन नहीं लिए हैं उनको जल कर से मुक्त रखने का मुद्दा भी उठाया गया। केंद्रीय मंत्री ने आदर्श व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री से भेंट करवाने की बात कहते हुए मुख्यमंत्री के सामने व्यापारियों के विषय पहुंचाने का वादा किया। अधिवेशन में व्यापारियों ने स्वयं से ऑनलाइन खरीदारी बंद करने एवं नशे के उत्पादों का जीवन में प्रयोग ना करने का भी संकल्प लिया।

व्यापारी अधिवेशन को संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी , उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, लखनऊ ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम , चेयरमैन अशोक यादव महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अनिला अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री ओम प्रकाश शर्मा (लखनऊ), प्रदेश संगठन मंत्री पीयूष शुक्ला (हरदोई,), प्रदेश संगठन मंत्री संतोष गुप्ता (खागा फतेहपुर), ने भी संबोधित किया अधिवेशन में राजधानी लखनऊ सहित सहित विभिन्न जिलों के पदाधिकारी एवं व्यापारी भारी संख्या में मौजूद रहे।