
ग्राम प्रधान की लापरवाही से पचास घरों का रास्ता बरसात में हो रहा बाधित। रास्ते को लेकर गांव के लोग ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज पर छः माह से दे रहे प्रार्थना पत्र। कार्यवाही शून्य, वीडियो ने कहा बरसात से पहले होगा नया निर्माण।

अयोध्या। अयोध्या जिले के विकासखंड अमानीगंज क्षेत्र अंतर्गत चिरैंधा पुर (रामपट्टी) गांव में राम रूप के दरवाजे से मथुरा प्रसाद दुबे के दरवाजे तक आने जाने के लिए रास्ता पर इंटरलॉकिंग न होने कारण गांव के लोगों द्वारा छः माह से ब्लॉक मुख्यालय पर प्रार्थना पत्र देकर रास्ते पर इंटरलॉकिंग कार्य करवाने की मांग की जा रही है। चिरैंधा पुर गांव निवासी दिनेश दुबे, शिव शरन, झुरहू, सुरेश, दीनानाथ, शिव गुरु, देवी प्रसाद आदि लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान की लापरवाही से 20 वर्षों से रास्ता बाधित पड़ा है जिस पर पूर्व में चक मार्ग तो दो बार पटाया गया लेकिन इंटरलॉकिंग या खड़ंजा का निर्माण नहीं हुआ है। रास्ते को लेकर ब्लॉक मुख्यालय अमानीगंज पर प्रार्थना पत्र दिया गया है।
उक्त रास्ते को लेकर लगभग 6 महीने से उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सहित संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर रास्ते पर इंटरलॉकिंग कार्य व आरसीसी रोड के निर्माण हेतु मांग की गई थी। परंतु आज तक किसी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। जब कि उक्त रास्ते से लगभग 50 लोगों का आना-जाना है फिर भी आज तक ना तो ग्राम प्रधान ने ध्यान दिया और न ही संबंधित अधिकारी ही ध्यान दे रहे है। जब इस संबंध मे खंड विकास अधिकारी अमानीगंज सूर्य प्रकाश मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया गया है बरसात से पहले रास्ता बन जाएगा। ग्राम प्रधान की लापरवाही से रास्ता बाधित