

मोदी के भाषण पर AAP सांसद संजय सिंह ने दिया करारा जबाव। जीएसटी के नाम पर 8 साल की लूट का हिसाब दीजिए मोदी जी, जनता का पैसा वापस कीजिए। AAP सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग की कि जीएसटी के नाम पर वसूले गए पैसे सीधे जनता के खातों में वापस किए जाएं। बीएमडब्ल्यू की कारों का काफिला, स्विट्जरलैंड की घड़ी, जर्मनी का पेन, इटली का चश्मा, अमेरिका का फोन इस्तेमाल करने वाले मोदी जी आज स्वदेशी का ज्ञान बांट रहे। जीएसटी में भ्रष्टाचार और जनता से वसूली का हिसाब दें प्रधानमंत्री
लखनऊ। संजय सिंह का केंद्र सरकार पर हमला प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। 2017 में जीएसटी को ऐसे लागू किया गया मानो दूसरी आज़ादी मिल रही हो। आधी रात को आज़ादी का जश्न मनाया गया, लता मंगेशकर का गीत बजवाया गया। जनता से कहा गया कि खुश हो जाइए क्योंकि अब जीएसटी आया है।आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “2017 में जीएसटी को ऐसे लागू किया गया मानो देश को दूसरी आज़ादी मिल रही हो। रात 12 बजे आज़ादी का जश्न मनाया गया, लता मंगेशकर का गीत बजवाया गया और देश से कहा गया—खुश हो जाइए, क्योंकि अब जीएसटी आया है। लेकिन हकीकत यह रही कि इस जश्न के पीछे देश के करोड़ों मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ते हुए उनपर जीएसटी लागू कर दिया गया।

आप सांसद ने कहा कि जीएसटी के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए का टैक्स जनता की जेब से लूटा गया। नियमों में एक-दो बार नहीं बल्कि सैकड़ों बार बदलाव करके व्यापारियों और आम जनता को परेशान किया गया। पेट्रोल-डीजल पर भी टैक्स की लूट से सरकार ने खजाना भरा और अब आठ साल बाद प्रधानमंत्री जनता को जीएसटी कम करने का ढोल पीटकर नया “क्रांतिकारी परिवर्तन” देने का सपना दिखा रहे हैं। संजय सिंह ने सवाल किया कि “अगर सुधार ही करना था तो पहले जीएसटी को थोपकर जनता को क्यों लूटा? आठ साल तक टैक्स की जबरन वसूली क्यों की?” उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि जीएसटी के नाम पर वसूले गए सारे पैसे सीधे जनता के खातों में वापस किए जाएं।
संजय सिंह ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि “बीएमडब्ल्यू की कारों का काफिला, स्विट्जरलैंड की घड़ी, जर्मनी का पेन, इटली का चश्मा, अमेरिका का फोन इस्तेमाल करने वाले मोदी जी आज स्वदेशी का ज्ञान बांट रहे थे। स्वदेशी की शुरुआत मोदी जी को खुद से करनी चाहिए।” उन्होंने तंज कसा कि गलवान घाटी में भारतीय जवान शहीद हो जाते हैं, लेकिन मोदी सरकार चीन से 39 लाख करोड़ का आयात करके घरेलू व्यापार को चौपट करने का काम करते हैं। देश के किसानों के जीवन पर डाका डालते हुए अमेरिकी कपास पर लगा 11% का आयात शुल्क घटाकर जीरो कर दिया जाता है, जबकि अमेरिका भारत पर 50% टैरिफ थोप देता है।
आप सांसद ने कहा कि मोदी जी हर बार बड़े-बड़े दावे करते हैं, जनता को सपनों का झुनझुना थमाते हैं लेकिन नतीजा हर बार शून्य निकलता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी अब खोखली बातें बंद कीजिए और आठ साल की लूट का हिसाब दीजिए। “जनता से जीएसटी और टैक्स के नाम पर जो डाका डाला गया है, वह पैसा उनके खाते में वापस लौटाइए। तभी इस देश का आम आदमी मजबूत हो सकता है।” जीएसटी में भ्रष्टाचार और जनता से वसूली का हिसाब दें प्रधानमंत्री
























