झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जाँच न्यायालय की निगरानी हो

30
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जाँच न्यायालय की निगरानी हो
झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जाँच न्यायालय की निगरानी हो

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं की मौत पर आम आदमी पार्टी ने की न्यायालय की निगरानी में जाँच की माँग। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं की मौत पर अरविंद केजरीवाल ने व्यक्त किया गहरा शोक। कहा “इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है।” न्यायालय की कमिटी द्वारा झाँसी मेडिकल कॉलेज की घटना की हो जाँच, मृतक तथा घायल बच्चों के परिवार को उचित मुआवजा दे सरकार: संजय सिंह (सांसद व यूपी प्रभारी आप) झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जाँच न्यायालय की निगरानी हो


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशुओं की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस दर्दनाक घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि झाँसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना बहुत पीड़ादायक है। इस मुश्किल वक्त में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। केजरीवाल ने कहा कि इस तरह की घटनाएं किसी भी समाज के लिए बहुत दुखद होती हैं और इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि जिम्मेदारों को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

वही दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में भर्ती बच्चों की भीषण आग लगने के कारण मौत होना बहुत ही दुःखद और पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं पीड़ित परिवार को इस अपार दु:ख की घड़ी से लड़ने में साहस प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि यह घटना सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था में खामियों को उजागर करती है। 2023 में ही फायर एक्सटिंग्विशर एक्सपायर हो चुके थे और कई सिलेंडर 2019 से खराब पड़े थे। जब अस्पताल में नवजातों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए थे, तब सरकार ने केवल खानापूर्ति की। यह घोर लापरवाही है। जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द से जल्द जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। संजय सिंह ने यह भी कहा कि इस तरह की घटनाओं से स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल उठते हैं, और जनता को सुरक्षित चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए।संजय सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, कहा कि इस पूरे मामले की माननीय न्यायालय की कमिटी द्वारा जांच कराई जानी चाहिए , मृतक तथा घायल बच्चों के परिवार को उचित मुआवजा दे सरकार। झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड की जाँच न्यायालय की निगरानी हो