सुहागरात की सुबह कमरे में मृत मिले थे दंपती,खिड़की से झांककर देखा तो परिजनों के उड़ गए थे होश।
योगेंद्र यादव
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की कैसरगंज में साथ जीने और मरने की कसम खाकर विवाह करने वाले एक दंपती की सुहागरात ही उनके जीवन की अंतिम रात रही। एक कमरे में सोए पति और पत्नी सुबह बेड पर मृत पड़े़ मिले थे। इस मामले की जानकारी होने पर दोनों के परिवार में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की है।दोनों की मौत कैसे हुई है इसका अभी पता नहीं चल सका है। परिजनों ने भी किसी पर कोई शक नहीं जताया।
कोतवाली कैसरगंज क्षेत्र के ग्राम टेपरहनपुरवा गोड़हिया के सुंदर यादव के बेटे 22 वर्षीय प्रताप यादव की शादी 30 मई को गोलनपुरवा की 22 वर्षीय पुष्पा देवी यादव से हुई थी। 31 मई को बारात वापस विदा होकर आई।इसके बाद देर रात्रि लगभग 11 बजे खाना खाकर प्रताप पुष्पा अंदर कमरे में दरवाजा बंद कर सो गए।एक जून बृहस्पतिवार सुबह परिजन जगाना चाहे तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद दरवाजा तोड़ के देखे तो दोनों बिस्तर पर मृत पाए गए।इसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया।प्रताप के परिजनों ने पुष्पा के परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद पुष्पा के परिजन प्रताप के घर पहुंचे।मौके पर कोतवाली प्रभारी राजनाथ सिंह और सीओ कमलेश सिंह भी गांव पहुंचे।पुलिस ने जांच की तो इनके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले थे। शुक्रवार को दोनों के शव का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया तो इनकी पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण दिल का दौरा पड़़ने की बात सामने आई है।एसपी प्रशांत वर्मा ने भी मौके पर जाकर पीड़ित परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली।
विवाह में एक साथ जीने व मरने की कसम खाने वाला यह नवदंपती सिर्फ एक दिन ही साथ रहा सका,लेकिन इनकी जान एक साथ चली गई। इनका अंतिम संस्कार भी एक ही चिता पर शुक्रवार को हुआ,जिस कमरे में सुहागरात के दिन यह दंपती सोए थे उसमें हवा जाने का कोई बेहतर रास्ता नहीं है। साथ ही कमरे में विवाह का काफी सामान रखा मिला। ऐसे में गर्मी में दम घुटने से भी इनकी मौत का कारण माना जा रहा है।कैसरगंज क्षेत्र में हुई दंपती की मौत में उनके पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से जान जाने की बात सामने आई है। इस मामले में किसी के भी परिजन ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है। सुहागरात की सुबह कमरे में मृत मिले थे दंपती