पुलिस चौकी मां कामाख्या देवी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने का हाल। चेयरमैन समेत विधायक तक की आंखें बंद पुलिस के साथ साथ जनता का भी आवागमन ठप।जनप्रतिनिधियों की नाक के नीचे बरसात के कारण धंसा डामरयुक्त मार्ग।
पंकज यादव
कमाख्याधाम/अयोध्या। जनपद के रुदौली तहसील की नवगठित नगर पंचायत कामाख्या देवी में मां कामाख्या देवी मंदिर के सन्निकट बरसात के कारण पुलिस चौकी व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पास डामरयुक्त मार्ग धंस गया किन्तु जनप्रतिनिधि व संबंधित विभाग को कुछ दिखाई नहीं पड़ता है। जबकि नगर पंचायत मुख्यालय यही पर स्थित है चेयरमैन पूरा दिन यहीं बिताते हैं इसके अलावा यहां के अतिथि गृह पर क्षेत्रीय विधायक का ही कब्जा है वे भी लगभग यहीं विराजमान रहते हैं। लेकिन धंसे हुए मार्ग से किसी को कोई मतलब नहीं है। संबंधित विभाग तो जैसे कहीं है ही नहीं कामाख्या मंदिर से सैदपुर मार्ग पर लगभग 150 मी0 दूरी पर दो माह से मार्ग धंसा है, किंतु केवल मिट्टी से दिखावे के लिए पटान हुआ है, अतिथि गृह जाने वाले मार्ग की पटरी जगह बही है लेकिन माननीय महोदय का आना जाना भले ही प्रति दिन का हो लेकिन ये सब दिखाई नहीं पड़ता और आज की बरसात में तो मां कामाख्या देवी मंदिर व शुक्ल बाजार (अमेठी) का मार्ग यूं समझिए की बंद ही हो गया। ये हाल है शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का कितना स्वार्थ किसमे अब कुछ छिपा नहीं है।