
अयोध्या।मुख्यमंत्री ने अयोध्या को सनातन धर्म का वैश्विक केंद्र बताते हुए कहा कि आज अयोध्या का नाम सुनते ही लोगों के मन में उत्साह और उमंग जागती है। दुनिया का कोई सनातन धर्मावलंबी ऐसा नहीं, जिसका मन अयोध्या की ओर न हो। उन्होंने कहा कि अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड में रहने वाला प्रत्येक सनातन धर्मावलंबी भारत आने पर अयोध्या का रुख करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अयोध्या में पहले हनुमानगढ़ी और फिर श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन की परंपरा सनातन धर्म की आस्था का आधार है। जैसे काशी में काल भैरव के दर्शन के बाद विश्वनाथ के दर्शन होते हैं, वैसे ही अयोध्या में हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद श्रीराम के दर्शन पुण्य प्रदान करते हैं।आज अयोध्या का नाम सुनते ही लोगों के मन में उत्साह और उमंग जागती है।हनुमानगढ़ी के वैभव को बढ़ाएगा श्रीहनुमत कथा मंडपम-मुख्यमंत्री
हनुमानगढ़ी के वैभव को बढ़ाएगा श्रीहनुमत कथा मंडपम
मुख्यमंत्री ने श्रीहनुमत कथा मंडपम को सत्संग, कथाओं और आध्यात्मिक आयोजनों का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि यह मंडपम विशिष्ट अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ हनुमानगढ़ी के वैभव को और बढ़ाएगा। उन्होंने हनुमानगढ़ी के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने संतों और नागाओं से आह्वान किया कि वे सनातन धर्म के कार्यक्रमों को और भव्य बनाएं। सीएम योगी ने कहा कि हमें अपने मित्र और शत्रु को पहचानना होगा। जो सनातन धर्म के मार्ग में बाधा डालते हैं, उन्हें चिह्नित कर सरकार और प्रशासन को सूचित करना होगा। हनुमान जी की तरह हमें विघ्नों को पार करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्होंने महाकुंभ 2025 का उल्लेख करते हुए कहा कि 66 करोड़ से अधिक लोगों ने इसमें हिस्सा लिया और कोई भी विघ्न नहीं डाल सका। यह सनातन धर्म की ताकत है, जो विश्व का मार्गदर्शन करने के लिए तैयार है।
गोरक्षपीठ और अयोध्या का अटूट नाता
योगी ने गोरक्षपीठ और अयोध्या के ऐतिहासिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके गुरु महंत अवैद्यनाथ जी महाराज, विहिप के अशोक सिंहल जी और दिगंबर अखाड़े के महंत रामचंद्र जी महाराज ने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को मजबूती दी। उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि आज हम श्रीराम लला के भव्य मंदिर को देख रहे हैं। हनुमानगढ़ी ने भी इस संकल्प को आगे बढ़ाया और यह मंडपम इसका जीवंत उदाहरण है।हनुमानगढ़ी के वैभव को बढ़ाएगा श्रीहनुमत कथा मंडपम-मुख्यमंत्री