लखनऊ। सुदर्शन समाज के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन में जिला समाजवादी अधिवक्ता सभा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें मुख्य रुप से जिला महासचिव सिद्धार्थ आनंद एवं जिला अध्यक्ष अंजू प्रकाश एडवोकेट एवं तमाम पदाधिकारी गण मौजूद थे। अधिवक्ता सिद्धार्थ आनंद ने कहा जब से भाजपा सरकार आयी है तब से जनता और समाज का जीना दूभर हो गया है। हर तरफ अपराध का बोलबाला है।उन्होने कहा कि कोई दिन ऐसा नही बीता कि जब शहर में अमन रहा हो, रात होते ही लोग घरों से बाहर निकलने से बचते है।
सिद्धार्थ ने कहा कि सरकार के सभी दावे खोखले ही साबित हुए, जनता इनके दावे और उबाऊ भाषणों से पूरी तरह ऊब चुकी है। छात्रों का भविष्य खतरे में बना हुआ है रोजी रोटी का संकट आज हर आम व्यक्ति पर मंडरा रहा है।उन्होने कहा कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों का इस सरकार से पूरी तरह मोह भंग हो गया है।सूबे में चारों तरफ लोगों ने अब समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था को मजबूत कर लिया है। लोगों की पहली पसंद अखिलेश यादव बन कर उभर रहे है।समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास की विस्तृत व्याख्या का बखान करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि योगी सरकार सिर्फ सपा के कामों पर ही अपना झूठा दावा करते हुए पूरा समय बिता दिया और अब चुनाव में जनता से वोट देने की गुहार कर रहे है। लेकिन जनता ने अपना पूरा मन समाजवादी पार्टी की सरकार लाने का बना लिया है।