अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों द्वारा प्रदेशव्यापी छात्र, नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह की अगुवाई में कपिलवस्तु विधानसभा सिद्धार्थनगर में दलित भाइयों और अनुसूचित भाइयों के बीच सदस्यता अभियान चलाया गया। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष भाई लाल लोधी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवांगी द्विवेदी, आफाक खान राष्ट्रीय सचिव, युवा साथी सद्दाम खान, और तमाम समाजवादी साथियों के साथ तसलीम खान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड प्रभारी सिद्धार्थ नगर मौजूद रहे। बरेली में अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड प्रभारी बरेली ने विधानसभा शहर बरेली के कोचिंग सेंटर में पहुँचकर छात्रो युवाओं से वार्ता कर जागरूक कर २१६ नये सदस्य बनाये। इस मौक़े पर कलीमुद्दीन प्रदेश सचिव सपा, अशोक यादव राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड, सिंपल कन्नौजिया, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी प्रमोद यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद दिवाकर, विशाल यादव, दबीर रजा आदि लोग थे। सपा का पीडीए जागरूकता अभियान
आगरा में फतेहाबाद विधानसभा के ग्राम चरपुरा में पीडीए छात्र नौजवान जन चौपाल का आयोजन रामवीर सिंह निशाद के द्वारा करवाया गया जिसमें समाजवादी पार्टी जिला सचिव नीरज चक के नेतृत्व में लगा। प्रदेश सचिव हरनारायण वर्मा जिला सचिव, सुनील नीलम नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी असलम खान, विवेक शर्मा, प्रवेश यादव सचिन वर्मा थे। शामली में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान लगातार जारी जारी समाजवादी पार्टी थानाभवन विधानसभा के अध्यक्ष तफरूज राव के कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सैनी के नेतृत्व छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान चलाया।थानाभवन विधानसभा अध्यक्ष राव तफरूज छात्र सभा के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश सचिव तासीन मंसूरी पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रविंद्र प्रधान जोगी जिला सचिव आजम चौधरी पलठेड़ी राशिद मलिक सभासद जलालाबाद जिला सचिव इकराम राव सोहजनी अनस राव नितिन सैनी जिला उपाध्यक्ष छात्र सभा अभिषेक शर्मा जिला महासचिव छात्र सभा नौशाद राव आरिफ राव गुल बहार राव सोनू कुमार बड़ी संख्या में नौजवान छात्रों ने समाजवादी पार्टी सदस्यता ग्रहण की।
झाँसी में अग्रसेन महाविद्यालय मऊरानीपुर में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता सदस्यता अभियान चलाया। मुख्य अतिथि प्रभारी लोहिया वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश यादव और छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष स्वदेश यादव ने पेपर लीक, समान कोर्स, फीस वृद्धि आदि मुद्दों को छात्रों के बीच रखा और सैकड़ों छात्र, छात्राओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर सपा जिला उपाध्यक्ष चाँद राइन, लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष राकेश पहलवान, छात्र सभा ज़िलाध्यक्ष अयान अली, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड ज़िलाध्यक्ष सैयद अली, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष अनश मकरानी, यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष अनिकेत चौधरी, नगर अध्यक्ष इकबाल खान, राकेश पाल, ख़ुर्शीद पठान, कबीर खान, अताउल मंसूरी, दीपक यादव, अरून अहिरवार, सोहिल पठान, राजेंद्र यादव, देवेन्द्र यादव, विशाल श्रीवास, रोशन पटेल, सादिक खान, अभिषेक श्रीवास छोटू, नौशाद अली, आदि लोग मौजूद रहे। आगरा सन्त रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय व राजकीय आईटीआई काँलेज, बालकेष्वर, आगरा में छात्र, नौजवान पीडीए सदस्यता अभियान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रभारी केके यादव ने छात्र, छात्राओं को सदस्यता दिलाई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कादीर कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव देवांश यादव, आमिर मिर्ज़ा प्रदेश सचिव, मोनिका नाज प्रदेश सचिव,मिक्की अरोड़ा, कुलदीप बाल्मीकी, आदि पार्टी के लोग मौजूद रहे।
सीतापुर के महमूदाबाद इलाके में स्थित राम नरेश इंटर कालेज बजेहरा सीतापुर के परिसर में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा पीडीए छात्र नौजवान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया। लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद ने कहा कि पेपर लीक, समान कोर्स, फीस वृद्धि, रोजगार, आरक्षण, मुफ्त पढ़ाई, रोस्टर प्राणली, डिजिटल डिवाइड, पुस्तकालयों का निर्माण, छात्र संघ बहाली, नए विष्वविद्यालयों, महाविद्यालयों का निर्माण समेत विष्वविद्यालय, महाविद्यालय की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार एवं आरक्षण में पारदर्शिता को लेकर समाजवादी लोहिया वाहिनी, समाजवादी युवजन सभा, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड, समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने मिलकर छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहें है।
महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में राम नरेश इंटर कालेज बजेहरा सीतापुर में समाजवादी लोहिया वाहिनी के पदाधिकारियों द्वारा पीडीए छात्र नौजवान जागरूकता सदस्यता अभियान का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान वहां पर कौशल किशोर, मंजीत कुमार, नफासत खान, आयुष वर्मा, जलालुद्दीन, अब्दुल रहमान, आयुष वर्मा, नवी अहमद, शाहाबू खान आदि मौजूद रहे। देवरिया में सदर विधानसभा के रामपुर गौरी बाजार में जिला समाजवादी पार्टी के द्वारा पीडीए छात्र जागरूकता सदस्यता अभियान ब्लॉक अध्यक्ष संदीप यादव सोनू के नेतृत्व में साइकोलॉजी नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में संतलाल जायसवाल, हाजीमुला, जावेद, रामभवन, फजले सूरज, तुलसी प्रसाद, भागीरथी, सूरज गुप्ता, विवेक शर्मा, विनीत, विकाश शर्मा, डीपू, संदीप, मोहन, रवि यादव, निलेश गौतम प्रभारी रामप्रीत यादव, हृदय नारायण जायसवाल, नसीम लारी, गिरीश जायसवाल षामिल रहे। वाराणसी में महारानी बनारस डिग्री कॉलेज में नौजवान छात्र जागरूकता पीडीए अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए चंद्रशेखर यादव पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मुगलसराय प्रभारी वाराणसी ने दिलाई।
सिद्धार्थनगर में देश के अन्तिम छोर नेपाल से लगे सरहदी गांव में भी लोगो ने समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व मे “छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान“ कार्यक्रम के तहत जनपद सिद्धार्थनगर के देश के अंतिम छोर सरहदी गांव बजहा में सदस्यता अभियान चलाया गया। अभियान को समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष अबुल कलाम आजाद की अगुवाई तथा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष विष्णु उमर अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जागरूकता अभियान को संबोधित करते शोहरतगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उग्रसेन सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार छात्रो के हाथों से किताब, नौजवानों, गरीबो और मजदूरों के हाथों से रोजगार, आप के बच्चों के मुंह से निवाला छीन कर देश के चुनिंदा पूंजीपतियों का जेब और पेट भरने का काम कर रही है। मुख्य रूप से घनश्याम पाल, शौकत अली, पंचम प्रसाद माली, अब्दुल कलाम, कल्लू यादव, मनवर हुसैन, चंद्र प्रकाश, अंकित यादव, वारिस अली, लक्ष्मण प्रजापति, राम निवास निषाद, रियाज अहमद, बनारसी यादव, रोजन, मोतीन, राम तौलन, मुस्तकीम, गंगाराम, संदीप भारती सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
शाहजहांपुर में सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड के पदाधिकारी मनोज यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पप्पू प्रधान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, शरद पाण्डेय राष्ट्रीय सचिव, आकाश निगम राष्ट्रीय सचिव, राजीव यादव राष्ट्रीय सचिव, मुजम्मिल अली राष्ट्रीय सचिव जनपद प्रभारी ने प्रत्येक छः विधानसभा में प्रभारियों की देख रेख में ही 9 अगस्त से शुरू हो गया है जो 31 अगस्त तक लगातार सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। शाहजहांपुर नगर विधानसभा के ब्लॉक भावल खेड़ा के ग्राम मऊ बासक, मऊ खालसा, मऊ कैंट में चौपाल लगाकर व घर-घर जाकर सैकड़ो लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्लाह सिद्दीकी, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव सरताज़ खान, युवा नेता शहाब खान, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया, सपा लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष उत्पल यादव, प्रधान मंगल खान, पूर्व प्रधान सगीर खान, सौमित्र यादव, विजय यादव, रामनिवास राठौर, हनीफ इदरीसी, लेखपाल सिंह यादव, शीला यादव, बाबू यादव, सिकंदर, मौज़्ज़म, दो सुखलाल, सरस्वती, खुशबू, गंगाराम, साबिर खान, रामवीर वर्मा, अशोक गौतम, शिवदेव श्रीवास्तव, तारा देवी, आशीष यादव, मोहम्मद हसन, आरिफ खान, रवि प्रकाश पांडे, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद है।
फर्रुखाबाद में डॉ इमरान के कुशल नेतृत्व में विधानसभा अमृतपुर के मोहम्दाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी कंप्यूटर एवं शास्त्रीनगर राजेन्द्र ई रिक्शा एजेंसी आदि कार्यक्रमों में जाकर छात्र-नौजवान-पीडीए जागरूकता-अभियान के तहत सुमित कन्हैया (प्रभारी/राष्ट्रीय सचिव, समाजवादी छात्र सभा) के द्वारा संचालित किया गया। उपस्थित छात्र नौजवानों के साथ हुए संवाद में पुलिस भर्ती एवं नीट पेपर लीक, फीस वृद्धि सहित अग्निवीर योजना जैसे मुद्दों को प्रमुख रूप से नौजवानों के समक्ष रखा गया, जिससे प्रभावित होकर दर्जनों छात्र – नौजवानों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके साथ ही कार्यक्रम में जनपद फर्रुखाबाद के वरिष्ठ नेता यूथ प्रभारी पुष्पेंद्र यादव (जिला उपाध्यक्ष),राजीव कुमार ऊर्फ चीनू यादव बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग यादव और उनकी पूरी महानगर, जिला वइस अवसर पर समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के सभी वरिष्ठ साथी मनोज यादव (नगर अध्यक्ष, मोहमदावाद), अभिषेक यादव (नगर अध्यक्ष, लोहिया वाहिनी), रोहित यादव (पूर्व सचिव, लोहिया वाहिनी), अमित कठेरिया (जिला अध्यक्ष, एससी एसटी प्रकोष्ठ), रोहित शाक्य (राष्ट्रीय महासचिव, मजदूर सभा), धर्मेन्द्र यादव, अमन चतुर्वेदी (जिला महासचिव), रवि यादव (जिला उपाध्यक्ष, लोहिया वाहिनी), मोनू यादव, विनय सिंह, अजीत सिंह, देवेश सिंह, अमित पाठक, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, आयुष यादव, अखिलेश कुमार (जिला उपाध्यक्ष), रामकृपाल, रामकुमार यादव, हरिओम, शिवम, अखिलेश यादव, अनुपम, सुरजीत कुमार आदि फ़र्रूख़ाबाद के तमाम साथी भी उपस्थित रहे। सपा का पीडीए जागरूकता अभियान