गुजरात के निकाय चुनावों में सपा का दख़ल

21
गुजरात के निकाय चुनावों में सपा का दख़ल
गुजरात के निकाय चुनावों में सपा का दख़ल

अखिलेश यादव ने गुजरात नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के 43 सभासदों की जीत पर मतदाताओं, सभासदों एवं पार्टी संगठन को बधाई दी है। गुजरात नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने राणावाव नगर पालिका में कुल 28 सीटों में से 20 पर जीत दर्ज की हैं। कुतियाना नगर पालिका में समाजवादी पार्टी ने 24 सीटों में से 14 पर जीत हासिल की है। दोनों नगर पालिकाओं में समाजवादी पार्टी का बहुमत है। इसके साथ ही छोटा उदयपुर में समाजवादी पार्टी के 6 सभासद और खेड़ा पालिका में समाजवादी पार्टी के 4 सभासदों ने जीत दर्ज की है। गुजरात के निकाय चुनावों में सपा का दख़ल

अखिलेश यादव ने जीतने वाले सभी सभासदों को बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी पर भरोसा जताने के लिए गुजरात की जनता का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में यह समाजवादी पार्टी की बड़ी उपलब्धि है। इस जीत से गुजरात में समाजवादी पार्टी को बड़ी ताकत मिली है। समाजवादी पार्टी और जीते प्रतिनिधि गुजरात में लोकतंत्र, संविधान की रक्षा और लोगों के जनसमस्याओं के निस्तारण और विकास के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। गुजरात के निकाय चुनावों में सपा का दख़ल