विशेष लोक अदालत का आयोजन

150
विशेष लोक अदालत का आयोजन
विशेष लोक अदालत का आयोजन

अयोध्या। विशेष लोक अदालत का आयोजन,माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र के अनुपालन में दिनांक 25.03.2023 को मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण एवं दिनांक 17.03.2023, 18.03.2023 को बैंक ऋण संबंधी प्रीलिटिगेशन वाद के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन संजीव फौजदार, माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद की अध्यक्षता एवं श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला न्यायाधीशध्सचिव, जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के देख-रेख में जनपद न्यायालय परिसर, फैजाबाद में किया जा रहा है। जिसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

read more-महंगाई की मार से जनता बेहाल-बृजलाल खाबरी

विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादो को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जा सकता है।  इसी अनुक्रम में आज दिनांकित 02.03.2023 को श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला न्यायाधीशध्सचिव, जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद के विश्राम कक्ष में बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। उक्त बैठक में श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, अपर जिला न्यायाधीशध्सचिव, जिला विधिक विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण किया जाय एवं आगामी विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद को चिन्हित कर विशेष लोक अदालत को सफल बनाया जाय।

इसी अनुक्रम में दिनांक 25.03.2023 को मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण में विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु माननीय पीठासीन अधिकारी महोदय  मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण में जनपद फैजाबाद के सम्बंधित मामलों के लिए दिनांक 03.03.2023, 14.03.2023, 24.03.2023 को एवं दिनांक 15.03.2023, 22.03.2023 को जनपद अम्बेडकर नगर से सम्बन्धित वादों के  लिए प्री-लिटिगेशन बैंठक किया जायेगा। समस्त जनमानस से अनुरोध है कि अपने-अपने विवाद दिनांक 25.03.2023 को मोटर दावा दुर्घटना अधिकरण एवं दिनांक 17.03.2023, 18.03.2023 को बैंक संबंधी प्रीलिटिगेशन वाद से सम्बन्धित विशेष लोक अदालत के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर (कचेहरी) फैजाबाद में पहुँचकर निस्तारण करा सकते है। विशेष लोक अदालत में वाद के निस्तारण के कई फायदे है-विशेष लोक अदालत में विवाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया जाता है। विशेष लोक अदालत का आयोजन