विशेष चेकिंग अभियान

168
विशेष चेकिंग अभियान
विशेष चेकिंग अभियान

लखनऊ एवं आयोध्या सम्भाग में चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान -अपर परिवहन आयुक्त


लखनऊ। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में 26 अप्रैल, 2023 की रात्रि से 27 अप्रैल, 2023 की सुबह 07ः00 बजे तक लखनऊ परिक्षेत्र में प्रवर्तन टीम द्वारा अनधिकृत एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत लखनऊ परिक्षेत्र में ओवरलोडिंग के तहत कुल 175 वाहनों का चालान एवं 97 वाहनों को बन्द किया गया। विशेष चेकिंग अभियान

विशेष चेकिंग अभियान


यह जानकारी देते हुए अपर परिवहन आयुक्त/उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र लखनऊ निर्मल प्रसाद ने बताया कि ओवरलोडिंग को रोकने के लिए प्रवर्तन टीम को एलर्ट किया गया था। प्रवर्तन टीम द्वारा आज रात में विशेष अभियान चला कर उक्त कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ सम्भाग में ओवरलोड 82 वाहनों का चालान एवं 33 को बन्द किया गया। इसी प्रकार आयोध्या सम्भाग में भी प्रवर्तन टीम द्वारा अभियान चलाकर ओवरलोडिंग के तहत 59 वाहनों का चालान एवं 39 वाहनों को बन्द, देवीपाटन सम्भाग में 23 वाहनों का चालान एवं 16 वाहनों को बन्द, बस्ती सम्भाग में 11 वाहनों का चालान एवं 09 वाहनों को बन्द किया गया।


अपर परिवहन आयुक्त ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में ओवरलोडिंग एवं अनधिकृत संचालन के खिलाफ आगे भी प्रवर्तन टीम द्वारा जांच की कार्यवाही की जायेगी। साथ ही नियमित जांच अभियान परिवहन विभाग करता रहेगा, जिससे कि ओवरलोडिंग एवं अनधिकृत संचालन पर समुचित रोक लगायी जा सके। विशेष चेकिंग अभियान