अनाथ कन्या की शादी में सोसाइटी बनी वरदान

119

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

अयोध्या/भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम खैरनपुर में स्वर्गीय संतोष कसौधन की पुत्री की शादी 1 दिसंबर 2021 को पहले से ही तय है।स्वर्गीय संतोष कसौधन समर्पण उत्थान सोसाइटी के एक वरिष्ठ स्वयंसेवक थे पहले लॉकडाउन में इन्होंने सोसायटी के सहयोग से लगभग हजारों परिवार को राशन व खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई थी और कई अनाथ कन्याओं के विवाह में सहयोग भी किया था।उसके बाद दूसरे लॉकडाउन में कोरोना महामारी काल में हृदयाघात रुकने से उनकी मृत्यु हो गई उनके सभी बच्चे छोटे-छोटे हैं लेकिन इस बड़ी बेटी का विवाह पहले से ही तय कर चुके थे।उनकी मृत्यु के पश्चात परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा।मां मिथिलेश कसौधन को बेटी की शादी की बहुत ही चिंता हो रही थी कि आखिर अब बिटिया के हाथ पीले कैसे होंगे।यह जानकारी समर्पण उत्थान सोसाइटी उत्तर प्रदेश एवं एलयूसीसी के वरिष्ठ जोनल हेड अयोध्या ज़ोन संतोष मिश्रा को हुई।

दोनों सोसाइटी के वरिष्ठ ने मिलकर अपने अपने स्वयंसेवकों से बात कर बिटिया की शादी हेतु सभी से दान स्वरूप धन की अपील की और शादी के 3 दिन पहले आज ही लड़की के घर पहुंच कर बर्तन,वस्त्र,मिष्ठान व ₹25,000 पुत्री की माताजी को प्रदान कर बिटिया को सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ0 अजय मोहन श्रीवास्तव,प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष श्रवण कुमार,कोषाअध्यक्ष पवन कुमार शर्मा,कार्यक्रम संयोजक रंजीत विश्वकर्मा,वरिष्ठ सदस्य राम सिंह,हंसराज,डॉ0 अर्जुन सिंह,डॉ0 विकास श्रीवास्तव,डॉ0 आशा व मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के जोनल मैनेजर संतोष मिश्रा,रुदौली शाखा प्रबंधक दीनानाथ गुप्ता,सीनियर विकास अधिकारी मनोज कुमार मौर्य,शाखा प्रबंधक मवई मुकेश कुमार,सहायक प्रबंधक रुदौली सुखदेव लोधी,विकास अधिकारी आलोक मिश्रा,स्वामी दयाल,भरत लाल,लालचंद,सचिन मिश्रा,रामू भारती,कृष्ण कुमार,मुकेश,सुखदेव,मिथिलेश पाल,राजू वर्मा,राजीव पांडे,अमर सिंह,अनिल कुमार,मनोज कुमार शर्मा,बसंत लाल गुप्ता आदि लोगों ने अपना सहयोग प्रदान कर बिटिया को आशीर्वाद दिया।