आसमान छूती महंगाई एवं बेरोजगारी-अशोक सिंह

140

आसमान छूती महंगाई एवं बेरोजगारी, के खिलाफ कल प्रदेश कांग्रेस करेगी ‘‘राजभवन’’ का घेराव। एल.पी.जी सिलेंडर से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसे जरूरी सामानों की कीमतें छू रहीं आसमान।

लखनऊ।
देश में बढ़ती महंगाई, रिकार्ड स्तर पर पहुंच गयी है। पेट्रोल डीजल, एल.पी.जी से लेकर दालें, कुकिंग ऑयल जैसे जरूरी सामानों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं, जिससे आमजनमानस का जीना मुहाल हो गया है। प्री-पैक्ड अनाज, आटा, शहद, दही इत्यादि आवश्यक वस्तुओं पर अतार्तिक ढंग से जी.एस.टी. लगाने के कारण महंगाई और बढ़ गयी है। साथ ही देश में बेरोजगारी भी अप्रत्याशित रूप से आसमान छू रही है। गांव-शहर, संगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर रखा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि देश के ग्रामीण एवं शहरी दोंनो क्षेत्रों के औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बडे़ पैमाने पर बेरोजगारी का एक चरण देखा जा रहा है। इसके अलावा, विवादास्पद, खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गयी अग्निपथ योजना, जिसमें कई जोखिम हैं, जिसने न केवल सशस्त्र बलों की लंबे समय से चली आ रही परंपराओं और लोकाचार को ही नहीं नष्ट किया बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है। जबसे संसद का मानसूत्र सत्र शुरू हुआ है कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड़ महंगाई तथा बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है।

इसी क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, के खिलाफ कल दिनांक 05 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित कांग्रेस मुख्यालय से चलते हुए कांग्रेसजनों द्वारा ’’राजभवन’’ का घेराव किया जाएगा जिसमें सभी वर्तमान/पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता भाग लेंगे एवं सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। वहीं दूसरी तरफ ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक कांग्रेस पार्टी के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपने ब्लाक या जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए सामूहिक गिरफ्तारी देंगे।