
दिल्ली – उत्तराखंड में चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, उत्तराखंड सरकार में मंत्री यशपाल आर्य और उनके बेटे विधायक संजीव आर्य आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे, मंत्री पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होंगे.यशपाल आर्य के अलावा उनके बेटे संजीव आर्य की भी कांग्रेस में शामिल होने की खबरें हैं. दिल्ली में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल इनको कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे. इस दौरान उत्तराखंड में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पवार समेत कई नेता मौजूद रहेंगे.
अपनी ही सरकार से नाराज थे यशपाल आर्य..!
यशपाल आर्य की कुछ महीने पहले नाराज होने की खबरें थीं. उस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्य से मुलाकात कर उन्हें मनाने की कोशिशें की थी. हालांकि, लगता है कि सीएम धामी की कोशिशें रंग नहीं ला पाई.
























