शिवपाल यादव का पुलिस पर गंभीर आरोप

258

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के PA अंकुश शर्मा को थाने में लाने का मामला । शिवपाल सिंह यादव खुद पहुँचे थे गौतम पल्ली थाने । गौतम पल्ली थाने में धरने पर बैठे हुए थे शिवपाल सिंह यादव।शिवपाल सिंह यादव के PA को गौतम पल्ली थाने से पुलिस ने छोड़ा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के निजी सचिव अंकुश और पुलिसकर्मियों के बीच गाड़ी के पेपर्स दिखाने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद पुलिस अंकुश को पकड़कर थाने ले गई और उसकी गाड़ी को बंद कर दिया।. पुलिस ने चेकिंग के दौरान सचिव अंकुश की गाड़ी को भी रोका गया था।

सूचना मिलते ही शिवपाल यादव भी गौतमपल्ली थाने पहुंचे और अफसरों के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझा लिया गया। पुलिस ने अंकुश और उसकी गाड़ी को छोड़ दिया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थाने पर मौजूद रहे। जो पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

शिवपाल यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके निजी सचिव की गाड़ी में पुलिस ने अवैध असलहा दिखाकर जेल भेजने की कोशिश में थी। उनका प्लान था कि पहले फसाएंगे फिर वसूली करेंगे। यह सब पूरे प्रदेश में हो रहा है, इस तरह कई निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

शिवपाल यादव अपने PA अंकुश को लेकर पहुंचे अखिलेश यादव के घर। कार्यकर्ताओं का जमावड़ा थाने पर।सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव को हिरासत में लेने के बाद शिवपाल पहुंचे थे लखनऊ के गौतमपल्ली थाने।बताया जा रहा है कि निजी सचिव अंकुश की गाड़ी में पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था।

ख़बर लगते ही शिवपाल यादव गौतमपल्ली थाने पहुंच गए। बातचीत के बाद पुलिस ने अंकुश को रिहा कर दिया। थाने से निकलकर शिवपाल यादव अखिलेश यादव के बंगले पर गए। फिलहाल शिवपाल सिंह यादव ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।