पहलवानों का उत्साह बढ़ाने शिवपाल यादव पहुंचे अखाड़े

45
पहलवानों का उत्साह बढ़ाने शिवपाल यादव पहुंचे अखाड़े
पहलवानों का उत्साह बढ़ाने शिवपाल यादव पहुंचे अखाड़े

पहलवानों का उत्साह बढ़ाने शिवपाल यादव पहुंचे अखाड़े। मुलायम सिंह की स्मृति में दंगल प्रतियोगता का हुआ आयोजन।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट स्थित इंदिरा जल सेतु पर चल रहे चार दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेले का आज तीसरा दिन बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। दूर-दूर से आए भक्तों ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मेले परिसर में धार्मिक भजन-कीर्तन, कथा प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की स्मृति में एक भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेशभर से नामी पहलवानों ने शिरकत की। मुकाबलों में पहलवानों ने दमखम दिखाया और दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल सिंह यादव ने अखाड़े में पहुंचकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि दंगल जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं हमारी संस्कृति की पहचान हैं, जो आज भी समाज को जोड़ने का कार्य कर रही हैं। इस मौके पर मेले के संस्थापक पूर्व विधायक राजेंद्र यादव और अध्यक्ष सुरेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनता, श्रद्धालु और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इंदिरा जल सेतु पर चल रहा यह धार्मिक मेला आस्था, परंपरा और उत्साह का प्रतीक बन चुका है। मेले में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। मेला क्षेत्र में स्वच्छता अभियान और सेवा शिविरों के माध्यम से समाजसेवी संगठन लगातार सक्रिय हैं। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह लोक संस्कृति, परंपरा और सामाजिक समरसता का भी अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रहा है। पहलवानों का उत्साह बढ़ाने शिवपाल यादव पहुंचे अखाड़े