Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभान्वितों को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने...

प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभान्वितों को सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने सौपी चाभी

197

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज। उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभान्वितों को चाभी सौपी, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियो को चेक वितरित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजीया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपना चार वर्ष पूरा किया, 4 साल में हमने तमाम चुनौतियों को अवसर में बदला है।

हमने प्रदेश में हर एक क्षेत्र में सफलता हासिल की है। सूबे में हमने निवेश की संभावनाओं को बढ़ाया। 1.67 लाख गांवों में बिजली पहुंच चुकी है।अबतक 30 लाख से अधिक लोगों को आवास मुहैया कराया जा चुका है। हर एक क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नंबर वन दिख रहा । किसानों को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए विधायक ने कहा कि सरकार ने 1.87 किसानों को फायदा पहुंचाया। किसानों के 36 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए।

किसान सम्मान योजना से 12 करोड़ रुपए बांटे गए। फिलहाल सरकार किसानों की आय दुगनी करने पर काम कर रही है। प्रदेश में अब कानून व्यवस्था बेहतर नजर आ रही है।उन्हों ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज हो इसके बारे स्पष्ट संदेश देने के लिए जो कार्य शुरू किए गए थे उसके परिणाम भी आने लगे हैं। पिछले चार वर्ष के दौरान एक भी दंगा प्रदेश में नहीं हुआ।सदर विधान सभा क्षेत्र के कटहरा शिव मंदिर का सुंदरीकरण कार्य पूर्ण हो गया , पिपरा कल्याण के राम जानकी मंदिर का सुंदरीकरण करने हेतु मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत धन स्वीकृत कराया गया है ।

जनपद मुख्यालय स्थित परिवहन विभाग के जर्जर बस स्टेशन के सुंदरीकरण उच्चीकरण के लिए धन की स्वीकृति मिल गयी है,जल्द शिलान्यास का कार्य भी सम्पन्न होने जा रहा है।धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा स्थानीय लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे ।