प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुदौली विधायक सजग

117

विधायक ने अफसरों संग हाइवे पर अतिथियों के स्वागत की तैयारियों को परखा। 30 किमी हाइवे में सात स्वागत द्वार बनेंगे।स्वागत द्वार में ठहरने व जलपान की होगी व्यवस्था।

अयोध्या/मवई। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रुदौली विधानसभा में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं,शुक्रवार को रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने प्रशासन के साथ हाइवे पर मेहमानों के स्वागत की तैयारियों को परखा और जरूरी निर्देश दिया।विधायक ने सभी सरकारी व निजी संस्थानों पर देश विदेश से आने वाले अतिथियों के स्वागत व ठहरने के लिए उचित व्यवस्था के निर्देश दिए।


विधायक ने बताया कि रुदौली विधानसभा रामनगरी की जिले की सीमा रानीमऊ से लेकर लोहियापुल तक जगह-जगह स्वागत द्वार बनाये जाएंगे जिसमें अतिथियों को ठहरने सहित जलपान की उचित व्यवस्था रहेगी।जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।उन्होंने बताया कि गंगरेला पेट्रोल पंप,रानीमऊ चौराहा के समीप हाइवे पर पहला स्वागत द्वार बनेगा।

उसके बाद मवई चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर,हाइवे पुलिस चौकी,पूरे काजी स्थित शिवाला मंदिर के समीप बाबूपुर पंचायत भवन,गनौली स्थित पंचायत भवन,गनौली गन्ना समिति, रौजागांव चीनी मिल गेट,कुढ़ा सादात,भेलसर चौराहा स्थित राम नरेश ढाबा व धर्मवीर यादव ढाबा पर ठहरने व जलपान की व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा।सभी जगहों पर सफाई कर्मी व स्वागत के लिए वॉलिंटियर की 24 घण्टे तैनाती रहेगी।


विधायक ने बताया कि 15 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्र के सभी मठ मंदिरों की सजावट व धार्मिक पूजा पाठ का कार्यक्रम लगातार चलता रहेगा।साथ ही विधायक ने सभी निजी संस्थानों के प्रबंधको से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने संस्थानों की सजावट करें।