गणतंत्र दिवस परेड कैडेट्स चयन प्रक्रिया जारी

197
गणतंत्र दिवस परेड कैडेट्स चयन प्रक्रिया जारी
गणतंत्र दिवस परेड कैडेट्स चयन प्रक्रिया जारी

एनसीसी प्रशिक्षण में गणतंत्र दिवस परेड हेतु कैडेट्स चयन प्रक्रिया जारी। राणा प्रताप महाविद्यालय में एनसीसी प्रशिक्षण अनवरत जारी। गणतंत्र दिवस परेड कैडेट्स चयन प्रक्रिया जारी

शिव शंकर

सुल्तानपुर। राणा प्रताप महाविद्यालय सुल्तानपुर और 18 यूपी बटालियन एनसीसी प्रतापगढ़ संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण 63 के दस दिवसीय शिविर के अंतर्गत सुबेदार इम्तियाज़ खान ने कैडेट्स को फील्ड सिंगलन के बारे में प्रशिक्षण दिया कि कैसे जंगी सिग्नल को हाथों द्वारा, गन द्वारा दिया जाता है जिससे बिना बोले हमारा संदेश हमारे साथी को मिल पाए। हमें हमारे दुश्मन की संख्या की जानकारी संकेत से मिल जाती है। हमें कहा कब दाएं बाए मुड़ना हैं इसकी सटीक सूचना संकेत से प्राप्त होती है। जंगी संकेत सफलता में निर्णायक होते हैं। यहां चल रहे प्रशिक्षण में गणतंत्र दिवस परेड हेतु कैडेट्स की चयन प्रक्रिया भी हो रही है।

यहाँ कर्नल एल श्रीनिवासन,सूबेदार मेंजर हुकुम सिंह, ट्रेंनिग जेसीओ सूबेदार दल बहादुर थापा एवं इम्तियाज खान, बिकास रॉय,नायब सुबेदार रमेश कुमार यादव, नायब सूबेदार भूपेन्द्र सिंह एवं सोनेंद्र सिंह,कैम्प बीएचएम तुलसीदत्त और सभी पीआई स्टॉफ 18 यूपी बटालियन एनसीसी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी ,महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ आलोक कुमार, संचालन समिति के डॉ अखिलेश सिंह, डॉ संतोष सिंह, बृजेश सिंह, डॉ संतोष अंश, दिलीप सिंह, विनय सिंह , धीरेंद्र मिश, अशोक कुमार सिंह ,संजय कुमार , राजेश कुमार, ऋषिराम, मौजूद रहे है। गणतंत्र दिवस परेड कैडेट्स चयन प्रक्रिया जारी