शादी का झांसा देकर दुष्कर्म आरोपी ग्रिफ्तार

133
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म आरोपी ग्रिफ्तार
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म आरोपी ग्रिफ्तार

अब्दुल जब्बार

भेलसर(अयोध्या)। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी ग्रिफ्तार। नेटवर्किंग में काम करने वाली युवती के साथ दुराचार करने वाले सहकर्मी को कोतवाली रुदौली पुलिस ने ग्रिफ्तार कर जेल भेजा हैं। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में नेटवर्किंग का काम कोतवाली रुदौली के ग्राम खरगूपुर मजरे मांगी चांदपुर निवासी देवेन्द्र कुमार रावत फील्ड का काम करता था।इस दौरान कोतवाली क्षेत्र की युवती को भी नेटवर्किंग में जोड़ा।दोनो के नेटवर्किंग में साथ काम करने से मिलने लगे।

युवती का आरोप है कि पहले से शादी शुदा होने की बात छुपा कर जुलाई 2023 से झूठे प्रेमजाल में फंसाकर उससे शादी करने की बात कर दुष्कर्म किया।अपने साथ रखा।शादी की बात पर फिर इंकार करने लगे।बाद में पता चला पहले से शादीशुदा है। और उसके बच्चे भी हैं। युवती ने आरोप लगाया कि 19 जुलाई को शारीरिक दुष्कर्म किया।शादी की बात से इंकार करते हुए मुझसे सारा संबंध खत्म कर लिया। व्हाट्सएप चैटिंग, फ़ोटो व काल रिकार्डिंग पास होने की बात भी पुलिस को बताई।कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि युवती की तहरीर पर युवक के विरुद्ध भादसं 1860 की धारा 376 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।बताया कि दोनो युवती और आरोपी देवेंद्र दोनो विवाहित है।आरोपी देवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म आरोपी ग्रिफ्तार